जयपुर/कोटा 03 सितंबर। ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोग भवन वैशाली नगर में रक्षाबंधन स्नेह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए उपक्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी सुषमा दीदी ने बताया कि वर्तमान समय में माहौल पूरी तरह से ख़राब हो चुका है, आये दिन अनेक प्रकार की ऐसी घटनाएँ घटित हो रही है । ऐसा लग रहा है जैसे की हवाएँ ज़हरीली हो चुकी है। इस तनाव भरे माहौल को सुधारने के लिए शुद्ध संकल्प को फैलाना होगा। राखी का त्योहार आपसी स्नेह एवं शुभ संकल्प का पर्याय है।
आज के दिन ये संकल्प करना चाहिए कि आपस में एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए घर में प्रेम से रहेंगे। इस अवसर पर राजस्थान जांगीड समाज की अध्यक्ष नीलू जांगीड ने कहा की समाज में सुधार लाने के लिए घर से सुधार की सुरुआत करनी होगी. अनुराधा माहेश्वरी ज़िला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ने अपने वक्तव्य में कहा कि राखी स्नेह मिलन से स्नेह शब्द को जीवन में धारण करेंगे तो जीवन ख़ुशनुमा हो जाएगा।
वैशाली नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चंद्रकला दीदी ने सुप्रीम शक्ति परमात्मा से अपना संबंध जोड़ने की बात कही । तथा राजयोग का अभ्यास भी करवाया। इस अवसर पर ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी वैशाली नगर महामंत्री रणजीत सोनी, डॉ देवनन्दा चौधरी, योगी मनीष विजयवर्गीय सहित 300 महानुभावों ने राखी स्नेह मिलन में भाग लिया।