किशोरपुरा की ढाणी बाकली में कांग्रेस युवा नेता संदीप सैनी का हुआ नागरिक अभिनंदन

उदयपुरवाटी / बाघोली : ग्रामीणों द्वारा कांग्रेस के युवा नेता संदीप‌ सैनी का ढाणी बांकली किशोरपुरा मे माला व साफा पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया गया। सैनी को किशोरपुरा ग्रामवासियों द्वारा लड्डुओं से तोला गया । सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब चौथी बार गहलोत सरकार को रिपीट करनी है। सरकार की महंगाई राहत जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इससे पहले डीजे के साथ नाचते गाते गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाकर सभा स्थल तक लाया गया।

विधायक गुढा के खिलाफ क्षेत्र में हो रही अत्याचारों को लेकर जमकर बरसे। दलित लोगों व सर्व समाज के लोगों के साथ हो रहे अत्याचारों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता जवाब देगी। कांग्रेस को अधिक से अधिक वोटो से जीतने की लोगों से अपील की। इस दौरान सरपंच मोहनलाल सैनी, ठेकेदार शीशराम, नागरमल ,गोकुल राम, भागु राम फौजी ,कालु राम हलवाई,हिम्ता राम ,बंटी ,दीपक ,बुधराम,राजेश कुमार नरेन्द्र , महेन्द्र ,सरदारा राम , गिरधारीलाल गुरूजी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। संदीप सैनी जिन्दाबाद के नारो से किशोरपुरा गांव गुंज उठा वही किशोरपुरा में महिलाओं ने भी संदीप सैनी जिन्दाबाद के नारे लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत