उदयपुरवाटी l कस्बे में बस स्टैंड के पास स्थित जलदाय विभाग के परिसर में सोमवार को राजस्थान सरकार के अभियान राजस्थान मिशन 2030 के तहत जलदाय विभाग में गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों से सुझाव मांगे गएl कार्यक्रम में सुझाव मांगे गए की पानी की समस्याओं से कैसे निजात मिले ताकि राजस्थान नंबर वन बन सकेl कार्यक्रम में बाहर से भी कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों ने आकर भाग लियाl
इस दौरान जलधारी विभाग के सहायक अभियंता बलवीर सैनी ,कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल सैनी ,कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष हुकम सिंह राघव ,राजपाल सिंह शेखावत , कजोडमल सैनी, आजाद सिंह सैनी, बोदूराम ,विजेंद्र सिंह, कैलाश नागवाणी, किशन लाल, ओम प्रकाश, कैलाश ,नरोत्तम ,शहाबुद्दीन बिसायती ,सहित कई लोग मौजूद रहेl
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 78