शीघ्र नंदीशाला निर्माण नहीं होने पर चेतेश्वरानंद दास महाराज ने अनशन पर बैठने की दी चेतावनी

बूंदी 4 सितम्बर। नंदी शाला की मांग को लेकर चल रहे गो सेवकों की धरने पर पहुंचे चेतेश्वरानंद दास महाराज ने नगर परिषद प्रशासन व जिला प्रशासन को भी कोसा और कहाँ कि प्रशासन शीघ्र गौसेवकों की मांग अनुसार नंदीशाला निर्माण करवाये और गौशाला की भुमि को नगरपरिषद सभापति के पति भगवान नुवाल के अवैध कब्जे से मुक्त करवायें अन्यथा में जल्दी ही वापस आउंगा और अनशन पर बैठूंगा तथा जब तक प्रशासन गौसेवकों की मांग नहीं मानता और गौशाला की भुमि से भगवान नुवाल का कब्जा नहीं हटाता तब तक अनशन समाप्त नहीं करूंगा चाहे मेरे प्राण ही क्यों नहीं चल जाए ।

गौसेवकों के समर्थन में नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर खंगार नगर, वार्ड पार्षद हरिशंकर सैनी नवीनसिंह चौहान मानस जैन कुंजबिहारी सैनी तथा भाजपा शहर अध्यक्ष एस.सी मोर्चा कुलवंत सिंह नायक, जिला अध्यक्ष भाजपा एस.सी.मोर्चा भरत वर्मा भी समर्थन में पहुंचे, नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी ने कहाँ कि शहर में आयेदिन गौवंश जनित दुर्घटनाओं में आमजन व गौवंश मर रहे हैं और जनता द्वारा चुना हुआ बोर्ड जनहित में कार्य नहीं कर रहा है वह अपने ही पेटीया भरने में लगा हैं तो ऐसा बोर्ड बर्खास्त योग्य है गौसेवकों की मांग बिल्कुल वाजिब है हम इनका समर्थन करते हैं तथा सभापति को चेतावनी देते है कि भगवान नुवाल द्वारा अवैध काबिज गौशाला की जमीन नहीं छोड़ी तो गौसेवकों का धरना सीधा उसी जमीन पर जाएगा और वही गौशाला बनेगी जिसमें दम हो वह रोक ले.

धरने पर समाजसेवी प्रबुद्धजन पुर्व सभापति भगवान लाडला, अनिल चतुर्वेदी, प्रदीप श्रीमाल, लक्ष्मीनारायण श्रृंगी, दिनेश कुमार शर्मा, राजेंद्र सिह आमेरा, पवन सिंह चौहान भैरूपुरा ओझा से भरत लाल लटूरलाल हीरालाल सुमन श्याम बैरागी विनोद शर्मा नाथूलाल सोनी, घनश्याम दास महाराज आदि मौजूद रहे।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत