16 वर्ष तक के बच्चों के लिए निशुल्क स्वर्णप्राशन/आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा

बूंदी 4 सितम्बर। मंगलवार को राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए निशुल्क स्वर्णप्राशन/आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सालय प्रभारी डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि बच्चों की इम्यूनिटी & आईक्यू लेवल बढ़ाने तथा सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्णप्राशन औषधि काफी कारगर है।

स्वर्णप्राशन/आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन शास्त्रों में वर्णित स्वर्णभस्मयुक्त औषधि है, जो कि जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में आरोग्य समिति & भामाशाहों के सहयोग से पिछले 46 महीनों से प्रतिमाह शिविर आयोजित कर पिलाई जा रही है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य में मिल रहे सकारात्मक प्रभावों के चलते जिला कलेक्टर बूंदी ने डीएमएफटी कोष से 3 लाख रुपए की स्वर्णप्राशन औषधि उपलब्ध कराई है तथा भामाशाहों द्वारा भी लगातार औषधि उपलब्ध कराई जा रही है।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत