बूंदी 04 सितम्बर। पुजारी सेवक महासंघ बूंदी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आज पूजारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुजारी झालर और शंख बजाते हुए अनुशासित तौर पर जिला कलेक्टर बूंदी को 6 सूत्रीय ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन में पुजारी पंजिका को धारा 156 ए के तहत ऑनलाइन करके जमाबंदी से लिंक करवाना, पुजारियों के नाम पुजारी पंजिका में दर्ज करवाने, धारा 91 के तहत डोहली भूमि से भू माफिया के कब्जे हटाकर पुजारी परिवार को सुपुर्द किए जाने बाबत, पुजारी परिवारों को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने एवं नैनवा उपखंड के बालापुरा गांव में पुजारी परिवार को पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीणों द्वारा प्रताड़ित करने के विषय में जिला कलेक्टर बूंदी को विभिन्न मांगों के समर्थन में संगठन द्वारा ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन के दौरान पुजारी सेवक महासंघ बूंदी के जिला अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा, विप्रसेना जिला अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश जोशी, द्वारका प्रसाद शर्मा, राम प्रसाद बैरागी, महेशस्वरुप शर्मा, दुर्गाशंकर पाराशर, के. पाटन अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, महावीर शर्मा, घनश्याम पाराशर, सांवरा सनाढय, गौरीशंकर पाराशर, गोविंद शर्मा, बृजराज शर्मा, दौलत शर्मा, विष्णु गौतम, जगदीश प्रसाद शर्मा, पप्पू गोस्वामी, हरिशंकर बैरागी सहित जिलेभर के पुजारियों ने भाग लिया। यह जानकारी पुजारी सेवक महासंघ के जिला महामंत्री पंडित संदीप चतुर्वेदी ने दी.