Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

धर्म रक्षार्थ गतिविधियां निरंतर रखने की आवश्यकता – बाबा निरंजन नाथ

कोटा 04 सितंबर। धर्म रक्षार्थ गतिविधियां निरंतर रखने की आवश्यकता है और इसके लिए हर सनातनी को अपने मन वचन कर्म में धर्म एवं संस्कृति का समावेश कर सनातनी गतिविधियों में भाग लेना जरूरी है उक्त विचार बाबा निरंजन नाथ अवधूतने श्री मंगलमय चमत्कारिक धाम विज्ञान नगर पर आयोजित धर्मशाला एवं भामाशाह सम्मान समारोह में व्यक्त किए।

बाबा निरंजन नाथ अवधूत ने कहा कि देशभक्ति राष्ट्रभक्ति का किसी को संकल्प दिलाने की जरूरत महसूस नहीं हो इसके लिए स्वयं अपने परिवार में संस्कार धर्म गुरुओं के माध्यम से आवश्यक रूप से डालें समय-समय पर धर्म सभाएं धार्मिक कार्यक्रम जागरण आवश्यक रूप से करें इसके लिए हिंदू को आगे जाकर कार्य करना होगा।

गोदावरी धाम के महंत बाबा शैलेंद्र भार्गव ने कहा कि धर्म कर्म के सहारे ही जीवन सफल हो सकता है इसके लिए हर सनातनी धर्म को मानने वाले को संस्कारों से सरोवर स्वयं को एवं परिवार को एवं समाज को रखकर विभिन्न गतिविधियों के आयोजनों से इसको निरंतर बनाए रखने का प्रयास करने की आवश्यकता है।

श्री मंगलमय चमत्कारी धाम विज्ञान नगर के महंत पंडित अशोक तिवारी ने कहा कि धर्म की जड़ पाताल में होती है ऐसे में हर व्यक्ति को धर्म के रक्षक कार्य करते रहने चाहिए उन्होंने कहा कि सफलता का द्वार धर्म के रास्ते चलकर ही खुलता है।

श्री मंगलमय चमत्कारिक धाम 1987 के स्थापना वर्ष से अब तक मंदिर निर्माण एवं विभिन्न गतिविधियों कार्यक्रमों में सहभागी बनने वाले समस्त तन मन धन से समर्पण करवाने वाले स्थापना से जुड़े प्रतिदिन देव दर्शन को आने वाले श्रद्धालु मंदिर निर्माण को भूमिका प्रदान करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया।

मंदिर स्थापना से जुड़े डीके मेहरा ,अनिल शर्मा श्री रघुनंदन शर्मा शर्मा, स्वर्गीय गोपी सिंह ,स्वर्गीय हरीश शर्मा, स्वर्गीय ओमप्रकाश पारीक, स्वर्गीय रामस्वरूप वैष्णव थानेदार साहब, समेत अन्य जनों का सम्मान किया गया।

भामाशाह सम्मान में सेठ अमरलाल ,नरेश दलवानी, गौरव शर्मा ,राजेश समेत अनेक भामाशाह का सम्मान संतो के द्वारा किया गया। मंच संचालन प्रसिद्ध एंकर ओम पंचोली ने किया।

संतों का स्वागत और अभिनंदन श्री मंगलमय चमत्कारी धाम हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष कपिल शर्मा महामंत्री सुरेश लखेरा कोषाध्यक्ष कमल शर्मा निर्माण प्रभारी हरिश सोनी अनूप शर्मा संजय सिंह रघुवंशी प्रदीप माखीजा यशपाल शर्मा राधा कृष्ण बृजवासी, नरेश शर्मा मुकेश जैन लोकेश गोयल सौरभ अग्रवाल शलभ जैन हर्षित शर्मा समेत अन्य जनों ने किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत