टैगोर फाउंडेशन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर डाला प्रकाश

उदयपुरवाटी l कस्बे में चुंगी नंबर तीन के पास स्थित कुआं कानुहाला पर टैगोर फाउंडेशन स्कूल के प्रांगण में शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई l डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता कक्षा 10 की छात्रा रौनक सैनी ने की जब भी उपाध्यक्ष अर्जुन लाल सैनी थे l इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुष्पेंद्र मिटावा एवं डायरेक्टर शैतान सिंह टांक ने महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय पर छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी l

इसी दौरान विद्यालय में होने वाले मासिक टेस्टों में शत-प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को भी पारितोषिक इनाम देकर पुरुस्कृत किया गया l सर्वश्रेष्ठ अध्यापक का अवार्ड प्रधानाध्यापक पुष्पेंद्र मिटावा एवं प्राइमरी सेक्शन की वरिष्ठ अध्यापिका पायल सैनी को मिला l विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों का भी सम्मान किया l इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र स्वामी, महेश ओलखा, राजेश सैनी, सुनील सैनी उर्फ़ सोनू सैनी, सुश्री नेहा सैनी , सुश्री चेकितान सिंह सुश्री पायल सैनी , सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा l

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत