बारां 05 सितम्बर। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के अथक प्रयायों से ग्राम सीसवाली में 7.16 करोड की लागत से स्वीकृत सबमसिर्बल ब्रिज निर्माण कार्य का मंगलवार को शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
नगर पालिका सीसवाली के चेयरमेन मोहम्मद इदरीश खान ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसवाली में 716.32 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सबमर्सिबल ब्रिज निर्माण कार्य का मुख्य अतिथि राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा विद्वान आचार्य की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। समारोह में पीसीसी सचिव हंसराज मीणा उदपुरिया, पूर्व सरपंच नरेश जैन सीसवाली, मण्डल अध्यक्ष लालचंद मीणा समेत सैकडों कांग्रेसजनों सहित जल संसाधन विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारीगणों ने भाग लिया।
शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि वर्तमान में ग्राम भैरूपुरा एक पुराने सबमर्सिबल ब्रिज के द्वारा ग्राम सीसवाली से जुडा हुआ है जो कि नवनेरा बैराज के डूब क्षैत्र में आ रहा है। नवनेरा बैराज के निर्माण पश्चात आस-पास की आबादी के लगभग 1000 व्यक्तियों को इस मार्ग से कोई कनेक्टिविटी नही मिलेगी। इसलिए स्थानीय ग्रामवासियों की मांग पर उनके द्वारा अथक प्रयास करके नवनेरा बैराज के एफआरएल-217 के ऊपर 220.50 आर.एल. पर लगभग 716.32 लाख रूपए की लागत से सबमर्सिबल ब्रिज का निर्माण कार्य स्वीकृत करवाया गया है जिसकी लम्बाई 130 मीटर होगी एवं ब्रिज के दोनों किनारों पर सडक निर्माण का कार्य भी करवाया जावेगा।
इस निर्माण कार्य का कार्या देश मेसर्स सीमा इन्टरप्राइजेज बालाजी नगर जिला जोधपुर को दिया जा चुका है। जैन ने बताया कि सबमर्सिबल ब्रिज के निर्माण से भैरूपुरा एवं आस-पास की ढाणियां सीधे ही सीसवाली से जुड सकेगी। साथ ही सीसवाली व आस-पास के ग्रामों एवं ढाणियों को क्षेत्र की धार्मिक आस्था के केन्द्र अति प्राचीन लगभग 350 वर्ष पुराने बडौद शिव मंदिर से जोडा जा सकेग जिससे दर्शनार्थियों तथा पर्यटकों को आने-जाने की सुविधा मिल सकेगी।
मंत्री भाया ने कहा कि कांग्रेस शासन में उनके द्वारा बारां जिले में करोडो की लागत से धार्मिक एवं विकास के ऐतिहासिक कार्य करवाए गए है। उनके द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन के कल्याण के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए आमजन को इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया।