Search
Close this search box.

कोटा में हवाई सेवा में आ रहे गतिरोध को लेकर व्यापार उद्योग जगत में गहरा आक्रोश

कोटा 6 सितंबर 2023। कोटा व्यापार महासंघ एवं दी एस एस आई एसोसियेशन के संयुक्त तत्वाधान में कोटा में हवाई सेवा में आ रहे गतिरोध को लेकर आज एक बैठक अपरान्ह 3:00 बजे गोबरिया बावड़ी स्थित पुरुषार्थ भवन पर रखी गई ।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी दी एस एस आई एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल अध्यक्ष अमित सिंघल सचिव अक्षय सिंह ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से कोटा में हवाई सेवा की चिर परिचित मांग को लेकर पूरा शहर आश्वस्त था कि केंद्र एवं राज्य सरकारों में कोटा का सशक्त प्रतिनिधित्व होने के कारण कोटा में नए हवाई अड्डे की स्थापना एवं हवाई सेवा शुरू किए जाने की मांग इस बार तो जरूर पूरी होगी लेकिन बार-बार नई नई पेचिदगीया सामने आ रही है जिसके चलते यह मामला फिर अधरझूल में लटकता नजर आ रहा है जो कोटा के विकास में बहुत बड़ी रुकावट है।

आज इस बैठक में शहर के 150 व्यापारिक औद्योगिक संगठनों एवं सैकड़ो व्यापारी उद्यमियों ने भाग लिया और सभी ने एक मत होकर कोटा में हवाई सेवा की मांग पूरी न होने के चलते इसे कोटा की अनदेखी बताया जिस तरह से पूरे देश के हर छोटे शहरों में नये हवाई अड्डे की स्थापना की जा रही है फिर कोटा में यह संभव क्यों नहीं हो पा रहा है सभी व वताओ ने विराट जनहित को देखते हुए कहा कि सरकारों की जिम्मेदारी बनती है कि जन भावनाओं एवं शहर के विकास व रोजगार को दृष्टिगत रखते हुए राजनीति से ऊपर उठकर कोटा के विकास कार्यों मे एकजुट होकर जो भी रुकावट आ रही हैं उसका आपसी सामंजस्य बैठाकर इसे अंजाम तक पहुंचाएं आने वाले समय में कोटा पर्यटन नगरी के रूप में देश के मानचित्र पर अपना स्थान बनाने की तैयारी कर रहा है जिसके लिए यहां पर करोड़ों रुपए का निवेश हो चुका है साथ ही यहां के व्यापार उद्योग और शैक्षणिक माहौल को गति देने के लिए भी यहां हवाई सेवा की महत्त आवश्यकता महसूस की जा रही है।

उन्होने बताया कि कोटा के पर्यटन की दृष्टि से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण 12 एवं 13 सितंबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री और पूरे मंत्रिमंडल के कर कमलों से कोटा प्रवास पर किया जा रहा है जिसमें राज्य के मंत्रिमंडल की बैठक भी प्रस्तावित है कोटा की जन-जन की आवाज है कि कोटा में राज्य सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में ही कोटा हवाई सेवा को लेकर आ रहे सारी गतिरोधों को विराम देते हुए कोटा में हवाई सेवा का मार्ग प्रशस्त कर इसकी घोषणा करें ।

बैठक में दी एस एस आई एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष प्रेम भाटिया प्रमोद पालीवाल संजय सिह लूथरा अनिल मुन्दडा उपाध्यक्ष केपी सिंह पूर्व सचिव रमेश कलानी हाडोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने एक मत से अपने उद्बोधन में कहा कि रीको द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए उद्योग विभाग एवं पर्यटन विभाग द्वारा होटल मोटल हॉस्पिटल रिसोर्ट को उद्योग का दर्जा दिए जाने के बावजूद भी रीको विभाग अपने क्षेत्र में इनको अनुमति प्रदान नहीं कर रहा है जिसमें भूमि रूपांतरण में उद्यमियों को भारी परेशानियां आ रही है जिससे रीको औद्योगिक क्षेत्र का विकास भी नहीं हो पा रहा है जबकि अन्य राज्यों में इसकी अनुमति है अतः राज्य सरकार को 12 व 13 सितंबर को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इनको भी उद्योग का दर्जा देने जाने की घोषणा की जानी करें ।

बैठक में कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र गोयल विचित्र ने कहा कि कोटा में हवाई सेवा को लेकर दोनों सरकारों के बीच फुटबॉल का मैच बन चुका है जिसका खामियाजा कोटा की जनता को भुगतना पड़ रहा है कोटा की जनता को अब रेफरी की भूमिका में आ जाना चाहिए ताकि इसके सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही निकल सके.

लोहा व्यापार संघ के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने कहा कि कोटा के व्यापारी उद्यमी आमजन को पूरे शहर में हवाई सेवा को लेकर जन जागृति अभियान चलाकर जन-जन में चेतना पैदा करनी चाहिए जिससे सरकार को शीघ्र ही इस पर ठोस निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़े ।

फेडरेशन ऑफ टीवी ट्रेडर्स के पूर्व अध्यक्ष सतनारायण गुप्ता मेन तलवन्डी व्यापार संघ आजाद मार्केट के अध्यक्ष मुकेश भटनागर न्यू कोटा होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत जैन महावीर नगर दुकानदार संघ के सचिव अनिल अरोड़ा नयापुरा चौराहा दुकानदार संघ के अध्यक्ष डॉ डी के शर्मा सहित कई वक्ताओं ने कहा कि शहर के विकास से जुड़े इस महत्वपूर्ण मसले पर एक बड़ा जन आंदोलन किया जाए अगर 12 व 13 सितंबर को राज्य मंत्रिमंडल की कोटा में होने बैठक में हवाई सेवा के बारे में कोई घोषणा नहीं होती है तो कोटा शहर में एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाए यह पूरे शहर के सभी वर्गों के जन-जन की आवाज होना चाहिए अगर किसी भी प्रकार की इसमें ढिलायी बरती जाती है तो 14 तारीख के बाद .एक बडे स्तर पर बड़ा जन आंदोलन शहर में सिल सिलेवार चलाया जाएगा जब तक कोटा में हवाई सेवा की मांग पूरी नहीं की जाती बार-बार इस मसले पर रुकावट आ जाने पर सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा इससे कोटा की अपेक्षा की जा रही है ।

बैठक में चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के सचिव अशोक लोढ़ा कोटा डिस्टिक सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के सचिव अनिल अग्रवाल ने कहा कि पिछले दिनों कोटा के शैक्षणिक माहौल को राष्ट्रीय स्तर पर भ्रामक प्रचार करके बदनाम किया जा रहा है अतः हम सभी कोटा के वसींदों की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे भ्रामक प्रचार को रोके जाने के लिए सभी वर्गों को प्रयास करना चाहिए क्योंकि जिस तरह से कोटा ने पूरे देश में शैक्षणिक नगरी के रूप में अपनी पहचान बनाई है उसे बदनाम करने के लिए कई शक्तियां कम कर रही है । यह कोटा की अर्थव्यवस्था से जुडा हुआ मसला है अतः इस पर भी कोई ठोस निर्णय लिया जाय ।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी दी एस एस आई एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल अध्यक्ष अमित सिंघल सचिव अक्षय सिंह ने बताया कि बैठक में सभी वक्ताओं ने एकमत से यह निर्णय लिया कि राज्य व केंद्र सरकार को कोटा की जन-जन की आवाज कोटा में हवाई सेवा की मांग जो कोटा के विकास की महत्वपूर्ण कडी है को पूरा करने के लिए केंद्र व एवं राज्य सरकार आपसी सामंजस्य बैठाकर इसमें आ रही बाधाओं को दूर कर 12 व 13 सितंबर को कोटा में होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कोटा में हवाई सेवा की घोषणा कर हवाई सेवा का मार्ग प्रशस्त करें साथ ही रिको की हठधर्मिता को दूर करते हुए होटल मोटेल रिर्सोर्ट एवं हॉस्पीटल को रिको के आधोगिक क्षेत्र में निर्माण की अनुमति प्रदान करें एवं कोटा के शैक्षणिक माहौल को बनाए रखने के लिए पूरा कोटा का जन-जन एकजुट है शीघ्र ही इन मसलो के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा एवं कर 12 एवं 13 सितंबर को राज्य के मंत्री मंडल की बैठक में इस दिशा में कोई ठोस निर्णय नहीं होता है तो आगे बड़े जन आंदोलन की भूमिका बनाई जाएगी

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत