बाघोली। जोधपुरा की ढाणी ठाकरवाली में बुधवार रात्रि को कृष्णा एंड पार्टी के कलाकारों ने एक से एक बढ़कर भजन पेश किए। गायकर कृष्ण कुमार बायल ने गणेश वंदना के साथ भजनों की शुरुआत की। गायकार इंद्राज भड़ाना ने नेहड़ा भजनों के माध्यम से शिव शंकर भगवान की कथा का वर्णन किया गया।
डांसर निशा कुमावत जयपुर व बल्ली गुजरी जयपुर व छैला विक्की ने कामेंड के द्वारा दर्शकों को एक से एक बढ़कर कलाए दिखाकर मनमोहित किया। इस दौरान किशन लाल सैनी, बनवारी लाल, धारा सिंह हलवाई,राकेश कुमार ,संदीप कुमार, शंकर लाल, नागरमल,जगदीश प्रसाद, छाजुराम, गिरधारी लाल ,नाथूराम, बंशीधर, लालचंद, राम सिंह हलवाई, सांवरमल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 122