बारिश की कामना के बालचन्द पाड़ा में निकाली झंडी – बालचन्द पाड़ा की गलियों में गूंजे अलगोजे, जम कर हुआ तेजाजी गायन

बून्दी 07सितंबर। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर बालचंद पाड़ा के तत्वाधान में मेला परिवार द्वारा बारिश की कामना को लेकर तेजाजी की झंडी निकाली गई। मंदिर पुजारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया की तेजाजी महाराज के मेले के आयोजन की श्रृंखला में बुधवार को तेजाजी महाराज की बिंदौरी (झंडी) निकाली गई।

रात आठ बजे मेघवाल चौक में सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए जहां तेजाजी गायन मंडली द्वारा तेजाजी अलगोजा गायन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाऐं और बच्चे भी शामिल रहे। जहां से झंडी शुरू होकर माताजी का चौक, मालियों की हताई, हीरामंजी का चौक होते हुए माली मोहल्ला स्थित ब्रह्माणी माताजी के मंदिर पर पहुंची जहां देर रात तक तेजाजी गायन का दौर चला। झंडी के पीछे-पीछे महिलाऐं गीत गाते हुए शामिल हुई। इस दौरान सभी ने बारिश की कामना करते हुए ढोक लगाया।

तेजाजी गायन करने वालो में मोती लाल सैनी, मूलचंद सैनी, परशुराम गुर्जर, महावीर मेघवाल, मेघराज मेघवाल, सोहनलाल, हेमंत कुमार, देवीलाल आदि शामिल रहे। मंदिर मेला समिति से जितेन्द्र वर्मा, ओम गुर्जर, मनीष गुर्जर, किशन गुर्जर, नीरज, दीपक, सुनील वर्मा, रामराज एवम महिलाओं में मोहिनी बाई, सुनीता, चंचल, रिधिमा, ललिता, लक्ष्मी बाई, सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी शामिल हुए।

यह होंगे आयोजन
मंदिर पुजारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया की मेले से पूर्व 5 झंडिया निकाली जाएगी। 24 सितंबर को मुख्य बड़ी झंडी का आयोजन होगा जो चौमुखा स्थित गणेश मंदिर जाएगी। इस बार भी पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत 23 सितंबर अष्टमी को रामायण पाठ, नवमी का दोपहर का कीर्तन, रात्रि में बिंदोरी का आयोजन, दशमी को मेल का आयोजन, एकादशी को भव्य जागरण एवम् द्वादशी को प्रसादी का आयोजन होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत