यादव समाज महिला मंडल ने प्रतियोगिताएं करवाकर मनाई जन्माष्टमी

बारां 7 सितम्बर। यादव समाज महिला मंडल द्वारा गुरूवार को शहर के दीनदयाल पार्क स्थित राज प्रमोद लॉज में श्रीकृष्णजन्माष्टमी पर्व मनाया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बाल गोपाल की मटकी फोड,़ नृत्य एवं ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित कर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गयी। कार्यक्रम का संचालन एव व्यवस्था यादव समाज महिला समिति की जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट हिमानी यादव सोन ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता चमेली बाई यादव ने की।

विशिष्ट अतिथि चंदा बढ़रिया, विमला निर्मल व लक्ष्मी यादव थी। बाल गोपाल की सुन्दर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरमन, नर्मदा व रक्षिता ने प्राप्त किया। मटकी फोड़ में प्रथम स्थान चित्रांश, वंशिका व मुस्कान अव्वल रही। जबकि तृतीय स्थान पर रुद्रांश, वंश, दक्ष, मुस्कान, दिव्यांशी व रूही ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में भावना नागर, नीलू प्रजापति, नीलू पंकज, रेणु शर्मा, कशिश मेहरा व अनीता बाई यादव ने सहयोग किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत