कोटा 07 सितम्बर। मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय के निर्देशन में समय-समय पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाता है। कोटा के मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर कुमार पटेल एवं चेकिंग स्कवाड स्पेशल टीम के तीन चल टिकट परीक्षक अमित गौड़, मुकेश कुमार एवं सुरेश बैरवा के सहयोग से 07 सितम्बर को कोटा-सवाई माधोपुर खण्ड में गाड़ी संख्या 12181 दयोदय एक्सप्रेस में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाकर कुल 41 केस जिसमे 7 केस बिना टिकट यात्रा करने वाले मामलें एवं 34 केस अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले मामलें शामिल है।
जिससे कुल 17,370 रूपये राजस्व अर्जित किया गया। वाणिज्य विभाग द्वारा मंडल के आय में बढ़ोत्तरी का सराहनीय कार्य किया है । यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्री गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके। रेल यात्रियों से अनुरोध है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें जिससे यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।