झुंझुनूं, 8 सितंबर। अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में साक्षरता रैली का आयोजन किया गया अपर जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा एक हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया बच्चों ने हाथों में तख्ती ले रखी थी हर व्यक्ति को साक्षर कोई नहीं रहे निरक्षर घर-घर अलग जगाएंगे हर व्यक्ति को साक्षर बनाएंगे जिला कलेक्टर ,खुशाल सिंह ने कहा की वैसे तो झुंझुनू जिला साक्षरता की श्रेणी में आता है फिर भी कुछ लोग जो कि अभी भी साक्षर नहीं है उनमें हम साक्षरता की अलख जगाएंगे जिला साक्षरता अधिकारी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जिले में कोई भी व्यक्ति निरीक्षक नहीं रहे बाइक जिला कलेक्टर डोक्टर खुशाल सिंह।

Author: liveworldnews
Post Views: 15