डॉ. बी.आर.अम्बेडकर जी के पौत्र डॉ. भीमराव यशवंतराव अम्बेडकर जी ने डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर, झालाना डूंगरी प्रांगण में दिनांक 09.09.2023 को भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. डॉ. भीमराव का सोसायटी प्रांगण में पदाधिकारियों एवं सैकड़ों लोगों ने अभिनन्दन एवं स्वागत किया | इस मौके पर डॉ. भीमराव ने अपने संबोधन में समाज से डॉ. बी आर अम्बेडकर के विचारों को अपनाने, शिक्षित बनने, संगठित रहने एवं संघर्ष करने को प्रेरित किया.
इस अवसर पर सोसायटी की ओर से बी.एल.बैरवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जी.एल. वर्मा, महासचिव, दयानंद सक्करवाल, कोषाध्यक्ष व सोसायटी के पदाधिकारीयों में नरेंद्र अवस्थी, सूरजमल वर्मा, डॉ. महेंद्र कुमार आनंद, प्रशांत मेहरड़ा, महेश धावनिया, रामनिवास दहिया, लक्ष्मीनारायण वर्मा, राम प्रसाद बैरवा, विश्राम बलाई आदि ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का सोसायटी में स्वागत किया. डॉ. भीमराव जी के साथ कैप्टन प्रवीण निखाड़े, एस.के. भण्डारे, करुणाशील रोशन धर्माचार्य, फौजी बौद्ध व पूरणमल बौद्ध आदि ने शिरकत की.