Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चम्बल रिवर फ्रंट एवं सिटीपार्क का भव्य लोकार्पण 12-13 सितम्बर को, यूडीएच मंत्री ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिए निर्देश

कोटा 10 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य एवं यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल की अध्यक्षता में 12 व 13 सितम्बर को चम्बल रिवर फ्रंट एवं सिटीपार्क का लोकार्पण प्रस्तावित है। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में 13 सितम्बर को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, बैठक, यातायात व्यवस्था इत्यादि के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए जाएं। स्टेडियम के बाहर भी कार्यक्रमों के जीवंत प्रसारण की व्यवस्था एलईडी स्क्रीन के जरिए की जाए।

संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर ओपी बुनकर एवं पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी ने चम्बल रिवर फ्रंट का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

विभिन्न घाटों का भ्रमण एवं लोकार्पण-

जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष ओपी बुनकर ने बताया कि 12 सितम्बर को प्रातः 9ः30 बजे मुख्यमंत्री एवं डेलिगेट्स का चम्बल रिवर फ्रंट पर आगमन होगा। मुख्यमंत्री एवं अतिथिगण रिवर फ्रंट पर सिंह घाट, उत्सव घाट एवं साहित्य घाट, रंगमंच घाट, फव्वारा घाट, कनक महल, बड़ी समाध अर्थात वृन्दावन गार्डन दशावतार भ्रमण, हाड़ौती घाट का भ्रमण करेंगे।

उन्होंने बताया कि सायंकाल मुख्यमंत्री एवं अतिथिगण विभिन्न घाटों का भ्रमण, अवलोकन करते हुए बोट द्वारा चम्बल माता मूर्ति की ओर प्रस्थान करेंगे। जहां सायं 6 बजे लोकार्पण एवं चम्बल माता की आरती का भव्य आयोजन होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि बुधवार 13 सितम्बर को मुख्यमंत्री एवं अतिथिगण प्रातः 9ः30 बजे सिटीपार्क में पहुंचकर भ्रमण करेंगे। यहीं प्रातः 11 बजे केबिनेट बैठक प्रस्तावित है।

उम्मेद स्टेडियम में सजेगी सांस्कृतिक संध्या-
जिला कलक्टर ने बताया कि 13 सितम्बर को सिटी पार्क के लोकार्पण के अवसर पर महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में सायं 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री एवं अन्य विशिष्टजन, अतिथिगण सम्मिलित होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में धरती धोरा री कोरस प्रस्तुति, राजस्थानी नृत्यांगनाओं द्वारा प्रस्तुति, मांगणियार मोहक शो, ड्रोन शो जैसे भव्य आयोजन होंगे। मुख्यमंत्री एवं स्वायत्त शासन मंत्री का उद्बोधन एवं अन्य कार्यक्रम होंगे।

शहरवासी देख सकेंगे जीवंत प्रसारण-
चम्बल रिवर फ्रंट एवं सिटी पार्क के लोकार्पण समारोह एवं संबद्ध कार्यक्रमों की शहर में प्रमुख स्थानों जीवंत प्रसारण की व्यवस्था की गई है। शहर में लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर यह व्यवस्था रहेगी। शहर के विभिन्न चौराहों पर बड़ी एइईडी स्क्रीन पर कार्यक्रमों का जीवंत प्रसारण शहरवासी देख सकेंगे।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत