Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

स्वर्णप्राशन आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन महाभियान का हुआ शुभारंभ

बूंदी, 11 सितंबर। पुष्यनक्षत्र के अवसर पर सोमवार को बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में बच्चों में रोगप्रतिरोधकक्षमता – मेधाशक्ति स्तर बढ़ाने तथा सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्णप्राशन आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन महाभियान की शुरुआत हुई। बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने बच्चों को स्वर्णप्राशन व आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन औषधि पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

प्रभारी डॉ. सुनील कुशवाह ने बताया कि इस अवसर पर चिकित्सालय में विधायक कोष से प्राप्त 19.47 लाख रुपए के विकास कार्यों (गांधीग्राम में पंचकर्म एक्सीलेंस सेंटर हेतु आवंटित भूमि पर बाउंड्री वॉल, अत्याधुनिक पंचकर्म चिकित्सा उपकरण – चिकित्सालय में मरम्मत कार्य) का लोकार्पण भी किया गया। पंचकर्म विशिष्टता केंद्र में उपचाररत जटिल, कष्टसाध्य रोगियों से फीडबैक भी प्राप्त किए।

इस अवसर पर विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि आयुर्वेद दुनिया को भारत का वरदान है तथा पंचकर्म चिकित्सा द्वारा यहां देश दुनिया से आये हुए हजारों जटिल – कष्टसाध्य रोगियों को प्रभावी – त्वरित राहत मिल रही है। लोकसभा अध्यक्ष द्वारा बूंदी के पंचकर्म एक्सीलेंस सेंटर के प्रस्तावों को शीघ्र ही मंजूरी दिलवाने का प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. रमेश चंद जैन, डॉ. पारूल सोनी, समाजसेवी सुरेश अग्रवाल,आरोग्य समिति के डॉ ओमप्रकाश शर्मा,चंद्रप्रकाश सैठी,कैसी वर्मा, रोटरी क्लब अध्यक्ष घनश्याम जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत