शौर्य जागरण यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया, आज शुरू होगी शौर्य यात्रा

-राम काजु किन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम……

-प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व राममय वातावरण का निर्माण करेगी शौर्य जागरण यात्रा

-15 को के.पाटन से शुरू होगी बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा

बून्दी। हिन्दु युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गोरव का भाव जाग्रत करने और अमर बलिदानियों के जीवन चरित्रों से प्रेरणा लेने के लिए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन सम्पूर्ण भारत में किया जा रहा है। बजरंग दल द्वारा कोटा व बारां विभाग की यह शौर्य जागरण यात्रा बून्दी के केशवराय पाटन से 15 सितम्बर को शुरू होगी, जो तीन दिन बून्दी जिलें में प्रवास करेगी। शौर्य जागरण यात्रा को लेकर गुरुवार को समाजसेवी अक्षय हाड़ा, चंबा हिमाचल प्रदेश के विधायक हंसराज नाथ, जिलाध्यक्ष नंद लाल वर्मा, उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी शर्मा तथा जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख पं. ज्योतिशंकर गौतम के सानिध्य में आवश्यक बैठक आयोजित हुईं। बैठक में मौजुद सभी विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को अभिनन्दन भी किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी अक्षय हाड़ा ने सभी को रामकाज के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सैकड़ों वर्षों से हजारों बलिदानियों व कारसेवकों के त्याग के परिणाम स्वरूप अब राम जन्मभूमि मन्दिर में भगवान श्री राम की प्राणप्रतिष्ठा होने जा रही हैं। जब तक राममंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही बजरंगियों को विश्राम मिलेगा।

हमारी संस्कृति और विरासत को याद रखें
बैठक को सम्बोधित करते हुए चंबा हिमाचल प्रदेश के विधायक हंसराज नाथ ने शौर्य यात्रा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिसने अपनी संस्कृति और विरासत को खो दिया, वह नष्ट हो जाता हैं। हमें हमारी संस्कृति और विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखना हैं। भगवान श्री राम हमारी विरासत भी हैं और संस्कृति भी हैं।

आयोजित बैठक में जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख पं. ज्योतिशंकर गौतम ने शौर्य जागरण यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि श्रीराम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन भगवान श्रीराम के दिव्य मंदिर में समाज प्राण प्रतिष्ठा का संपूर्ण हिन्दू आतुरता से प्रतिक्षा कर रहा है। ऐसे में शौर्य जागरण यात्रा श्रीरामजन्मभूमि के लिए बलिदान देने वाले हजारों हुतात्माओं को श्रद्धांजलि देने और सम्पूर्ण देश में राम मय वातावरण निर्माण का कार्य करेगी।

आज सांय 5 बजे पहुंचेगी बून्दी में शौर्य जागरण
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी शर्मा ने बूंदी शहर में यात्रा मार्ग की जानकारी देते हुए बताया कि सितम्बर को केशवराय पाटन से शुरू होकर शौर्य जागरण यात्रा अपरान्ह में बूंदी नगर में प्रवेश करेगी। जिसका रामगंज बालाजी में 101 बाइक सवार बजरंगी अगवानी करेंगे। इसके बाद बूंदी शहर के प्रमुख मार्गों से शौर्य जागरण यात्रा गुजरेगी। यात्रा में शामिल राम रथ में विराजित राम दरबार और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। जागरण यात्रा 15 सितम्बर को रात्रि विश्राम के बाद बून्दी से 16 सितम्बर को हिण्ड़ोली के लिए प्रस्थान करेंगी।

बूंदी में होगा भव्य स्वागत
शौर्य यात्रा के बूंदी आगमन पर जिसका जगह जगह विभिन्न सामाजिक, आध्यात्मिक संगठन व सभी समाजों के द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जाएगा। यह यात्रा रेलवे पुलिया, देवपुरा, सर्किट हाउस, बस स्टैंड, अहिंसा सर्किल, इंद्रा मार्केट, चौगान गेट, कोटा रोड़, एक खंभे की छतरी, देवली रोड़ होते हुए रानी जी की बावड़ी पहुंचेंगी। जहां आमजन द्वारा विशाल महाआरति का आयोजन होगा। यहां से यह शौर्य यात्रा रेतवाली महादेव, अंबेडकर सर्किल होते हुए सिलोर रोड़ पर स्थित अग्रसेन सेवा सदन में विश्राम करेंगी।

तीन दिन बून्दी में गुजारेगी शौर्य जागरण यात्रा
जिलाध्यक्ष नंद लाल वर्मा ने बताया कि शौर्य जागरण यात्रा तीन दिन बून्दी जिलें में प्रवास पर रहेगी। यह यात्रा 15 सितम्बर को केशवराय पाटन से शुरू होकर सुवासां, जमीतपुरा, तालेडा, रामगंज बालाजी होते हुए बून्दी पहुंचेगी, जहां पहला रात्रि विश्राम होगा। 16 सितम्बर को बून्दी से प्रारंभ होकर हिण्ड़ोली, दबलाना, रानीपुरा, जजावर, नैंनवां पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगी। वहीं तीसरे दिन यात्रा नैंनवां से शुरू होकर बामनगांव, करवर, इंद्रगढ़, लाखेरी माखिदा होते हुए कोटा जिले में प्रवेश करेगी।

रामरथ में होगी, राम दरबार की प्रतिमाएं व सन्त
विहिप जिला मंत्री संजय नागर व बजरंग दल जिला संयोजक लक्की चौपडा ने कहा कि 15 सितम्बर को दोपहर में केशवराय पाटन में भगवान केशवराय जी की पूजा अर्चना के साथ इस रथ को अपने मार्ग पर साधु सन्त रवाना करेंगे। इससे पूर्व केशोराय जी की धर्मनगरी में विशाल धर्मसभा का आयोजन भी होगा। इस यात्रा में रामरथ सम्मिलित होगा, जिसमें श्रीरामजन्मभूमि मंदिर की प्रतिकृति में श्री राम दरबार सहित साधु सन्त विराजमान होंगे। जिसके साथ केशवराय पाटन से ही साधु सन्तों और हुतात्माओं के परिजन व कारसेवकों के साथ सैंकडों की संख्या में बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ता दुपहिया व चौपहिया वाहनों में सम्मिलित होगें। जिसका यात्रा मार्ग में आनेवाले सभी गांवों व नगरों में भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा। इस दौरान मुख्य स्थानों पर महाआरति व सभाओं का आयोजन भी होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत