शाहपुरा न्यूज – शाहपुरा श्री देवनारायण भगवान जोधपुरिया जा रहे पदयात्रा का शाहपुरा में गुर्जर समाज की युवा टीम के अनिल गुर्जर, गुलजारी गुर्जर, सुल्तान गुर्जर, मुकेश गुर्जर व की टीम द्वारा स्वागत किया गया। देवनारायण की पदयात्रा कुरुक्षेत्र हिसार दिल्ली कोटपूतली नीमकाथाना शाहपुरा से आ रहे पदयात्रियों का शाहपुरा हनुमान जी की बगीची में स्वागत किया गया। यह देवनारायण पदयात्रा हर साल देवधाम जोधपुरिया के लिए निकलती है।
इस मौके पर गुर्जर समाज के पंचायत समिति सदस्य विक्रम कसाना, शंकर जिंझड, सुभाष पोसवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामवतार गुर्जर, धोलूराम गुर्जर, हीरालाल चैची, रामेश्वर गुर्जर, बिरदीचंद तवर सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 208