बूंदी 15 सितंबर। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ बूंदी द्वारा प्रदेश स्तरीय आंदोलन के आह्वान के क्रम में जिले के सभी फार्मासिस्टों द्वारा सामूहिक अवकाश लिया गया। जिले के सभी फार्मासिस्टों द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में धरना दिया गया। 14.9. 2023 को फार्मासिस्टों के प्रतिनिधि दल की राज्य सरकार से वार्ता विफल रहने के कारण आज बूंदी जिले के सभी फार्मासिस्ट सामूहिक अवकाश पर रहे।
जिला अध्यक्ष महावीर नामा ने बताया कि फार्मासिस्टों की 7 सूत्रिय मांगों को लेकर आज सामूहिक अवकाश पर रहकर समस्त फार्मेसिस्ट ने बूंदी जिला अस्पताल परिसर में धरना दिया। फार्मासिस्टों की प्रमुख मांगों में एंट्री ग्रेड पे 4200 करना। नर्सिंग संवर्ग के समान विभिन्न भत्ते जैसे मेस भत्ता, हार्ड ड्यूटी भत्ता, जोखिम भत्ता, वर्दी भत्ता, धुलाई भत्ता एवं अन्य भत्ते जैसे नॉन डिस्पेंसिंग अलाउंस आदि दिया जाए।
सीनियर फार्मेसी ऑफिसर तथा अधीक्षक फार्मासिस्ट के पद को राजपत्रित घोषित किया जाए। फार्मासिस्टों की प्रस्तावित भर्ती को आदर्श आचार संहिता लगने से पूर्व ही पूर्ण किया जाए। डीडीसी, सब स्टोर एवं जिला औषधि भंडार आदि का ऑफलाइन स्टॉक एंट्री बंद की जाए। सभी ने कल दिनांक 16.9.23 से मांगे माने जाने तक 2 घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहने की सहमति प्रदान की।
धरने में जिला अध्यक्ष महावीर नामा, रामनारायण मीना, उमाशंकर गौतम, नरेश शर्मा, दिनेश गौतम, रविशंकर शर्मा, विकास जैन, अन्नू मालव, दिव्या जैन, अंजुम निशा, किरण जोशी, निधि अग्रवाल, राजेश मीणा, चेतन जैन, नरेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, जाकिर हुसैन, सादिक हुसैन, श्यामराज शर्मा, नवल मंडावत , दीपिका सैनी, आदि समस्त फार्मेसिस्ट उपस्थित रहे।