राजसमन्द 23 अप्रैल।
संवाददाता प्रदीप सोलंकी
कांकरोली मे कर्ज व ब्याज के चलते एक किराणा व्यापारी इतना परेशान हो गया कि उसने पत्नी की गला दबा हत्या करने के बाद खुद ने फंदे पर लटक आत्महत्याकर डाली। एक कर्ज चुकाने के चक्कर में दूसरा कर्ज लेता रहा और ब्याज के बोझ तले लगातार दबता गया। इस कारण पत्नी की गला दबाकर हत्या कर खुद फंदे पर लटक गया। साथ ही व्यापारी ने दो वीडियो बनाकर पत्नी की हत्या के बाद खुद के आत्महत्या करने की पूरी कहानी बयां की और लिखा कि भूखे सो जाना, मगर कर्ज कोई मत लेना, वरना मेरी तरह आपको भी मरना ही पड़ेगा। बैंक, सोसायटी के साथ कुछ लोगों से मोटे ब्याज पर कर्ज ले रखा था, जो लगातार दबाव बना रहे थे। इससे आहत व्यापारी ने खुद सुसाइड करने से पहले पत्नी को भी मार डाला। इस घटना के बाद शहर के व्यापारियों के साथ हर कोई हैरान रह गया।सूचना पर कांकरोली थाना प्रभारी हनवंतसिंह सोढा पहुंचे। फिर डीएसपी विवेक सिंह राव भी पहुंच गए। घटना स्थल का मुआयना करने के बाद क्षेत्रीय लोगों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतरवाया। उसके बाद दोनों के शव राजसमंद के आरके जिला चिकित्सालय में रखवा दिए। पुलिस ने पत्नी की हत्या कर पति के आत्महत्या करने का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। साथ ही पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व मैसेज को भी संकलित कर लिया है। फिलहाल कांकरोली पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।
