शिव कुमार शर्मा :
बूंदी। महिला अधिकारिता विभाग, बूंदी द्वारा संकल्प-हब दस दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतिम दिन महिलाओं एवं किशोरियों का शैक्षिक भ्रमण नैनवा रोड स्थित राजकीय आई.टी.आई. में करवाया गया। भ्रमण के उपरांत एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता भैरू प्रकाश नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि दस दिवसीय अभियान के दौरान महिला केंद्रित योजनाओं, नीतियों एवं कानूनों, पीसीपीएनडीटी एक्ट, जेंडर सेंसटाइजेशन, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, पॉश एक्ट, उच्च शिक्षा, व्यवसायिक प्रशिक्षण, कौशल विकास, पोक्सो अधिनियम, साइबर क्राइम, आत्मसम्मान व बॉडी शेमिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर फ्रंटलाइन वर्कर्स, किशोरियों, बालिकाओं, महिलाओं, हितधारकों, अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ कार्यशालाओं और जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया।
जागरूकता सत्र में जेंडर विशेषज्ञ विनिता अग्रवाल ने महिला केंद्रित योजनाओं एवं अभियानों की जानकारी प्रदान की। पर्यवेक्षक प्रमिला ने महिला अधिकारों एवं संबंधित कानूनों की जानकारी दी। परामर्शदाता सलोनी शर्मा ने सखी वन स्टॉप सेंटर, पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र तथा चाइल्ड हेल्पलाइन सेवाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।
एक्शन एड ज़िला समन्वयक ने पॉश एक्ट अभियान एवं मिशन वीआईपी के बारे में जानकारी दी तथा सेल्फ स्टीम और बॉडी शेमिंग विषय पर वीडियो एवं पीपीटी के माध्यम से प्रतिभागियों को जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल पी सी मीना, भागवत सिंह, जितेंद्र, हनुमान राठौर, राम बाबू शर्मा आदि आईटीआई स्टाफ़, विद्यार्थी व नवल किशोर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
