

बूंदी, 31 जुलाई। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के साथ लाखेरी उपखंड क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मानसून की संभावित परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने नदी-नालों पर बनी पुलियाओं और बांधों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बाबई में चाकन नदी की पुलिया का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने चाकन बांध की भराव क्षमता और डाउनस्ट्रीम में सुरक्षा उपायों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की, ताकि बरसात के मौसम में आवागमन बाधित न हो। इसके बाद जिला कलक्टर ने बलवन गांव पहुंचकर वहां के तालाब का निरीक्षण किया और सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद जिला कलक्टर लाखेरी के समीप मेज नदी की पुलिया पर पहुंचे। उन्होंने वहां पानी के कटाव के कारण खिसक रही मिट्टी का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग और रिडकोर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिया की मरम्मत का कार्य शीघ्रता से और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद सभी सुरक्षा मानकों की जांच करने के उपरांत ही पुलिया पर आवागमन पुनः शुरू किया जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हों। इस दौरान लाखेरी उपखंड अधिकारी अरविंद शर्मा, तहसीलदार राजेंद्र मीणा सहित संबधित अधिकारी मौजूद रहें।
– शिव कुमार शर्मा

Author: Abhishek Solanki
Post Views: 143