[the_ad id="102"]

सम्मान समारोह आयोजित गुढ़ागौड़जी

टीटनवाड में सामाजिक समरसता मंच द्वारा श्रद्धा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें गत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 20 विद्यार्थियों को प्रशस्तीपत्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किसन गया। गाँव व शहीद परिवार का वीरांगनाओं के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए उन्हें शाल व श्रीफल देकर  सम्मान दिया गया। सम्मान समारोह में गांव के – असहाय वृद्धजनों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए रजाई वितरण की गई। समारोह के मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर संतश्री अर्जुनदास जी महाराज थे। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुटे कार्यक्रमों से समाज व परिवार को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार बृजेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि शिक्षा की सार्थकता तभी पूरी होते हुए दिखाई देती है जब वह समाज व संस्कारों से जुडकार नवसृजन करती है। विशिष्ट अतिथि गुढ़ा थानाधिकारी  वीरसिंह गुर्जर ने कहा कि प्रतिभाओं, शहीद वीरांगनाओं और जरूरतमंद असहाय वृद्धजनों को सम्मान कर देना मानवता को बचाये व बनाये रखने का सार्थक प्रयास है। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच ओमप्रकाश महला, बनवारी लाल, सुखवीरसिह, दिनेश केडिया, विकास शर्मा, महेश जांगिड़, भवानी सिंह, श्रीपाल सिंह, मदनसिंह, रामावतार मीना, कुन्दन कुमावत, यूनुस कुरैशी,  दामोदर जांगिड, घड़‌सीराम खत्री आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामसिह टीटनवाड ने किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत