बारां, 27 जुलाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान “मिशन हरियालो राजस्थान” के तहत रविवार को खेरखेड़ी स्थित फतेहपुर टोल प्लाजा के पास, दुग्ध डेयरी के सामने 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर हरियाली तीज के पावन पर्व को वृक्षारोपण के साथ जोड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी तथा जिला प्रभारी सचिव ओमप्रकाश बुनकर ने भाग लिया। इनके साथ विधायक राधेश्याम बैरवा, विधायक डॉ. ललित मीणा, जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर और समाजसेवी नरेश सिकरवाल ने भी पौधारोपण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर जिले भर में जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, निजी संस्थानों, औद्योगिक इकाइयों, एनसीसी, स्काउट्स, मीडिया एवं आम नागरिकों की भागीदारी से व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार जिले में 23 लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक पौधे लगाए जा रहे हैं। जिला स्तरीय समारोह में एडीएम दिवांशु शर्मा, सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, डीएसओ अनील यादव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस मानसून वर्ष में राज्य में 10 करोड़ से अधिक पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान प्रदेश को हराभरा बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।’ उन्होंने कहा वन महोत्सव के माध्यम से जिलेवासियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ना है और यह अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित विरासत छोड़ने का कार्य करेगा।
शिव कुमार शर्मा
