बारां, 1 अगस्त। महिला अधिकारिता विभाग बारां द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शुक्रवार को लाडो प्रोत्साहन योजना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ष्लाडो उत्सव वर्षगांठ कार्यक्रमष् का आयोजन एक निजी होटल में किया गया। इस अवसर पर नवजात बेटियों के जन्मोत्सव का अभिनंदन करते हुए केक काट कर लाभार्थी माताओं को लाडो संकल्प पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक सतीश परिहार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा 1 अगस्त 2024 को इस योजना की शुरुआत की गई थी। उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य बेटियों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है, जिसके तहत कुल 1.5 लाख रुपए की सहायता राशि सात किश्तों में दी जाती है। योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म पर 2500 रुपए, बालिका के 1 वर्ष की होने पर 2500 रुपए, प्रथम कक्षा में प्रवेश पर 4000 रुपए, छठी कक्षा में प्रवेश पर 5000 रुपए दसवीं कक्षा में प्रवेश पर 11000 रुपए, बारहवीं कक्षा में प्रवेश पर 25000 रुपए एवं स्नातक पूर्ण करने व 21 वर्ष की आयु पर 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी है।
सहायक निदेशक परिहार ने ग्राम साथिनों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पात्र बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिलवाएं। यह योजना महिला अधिकारिता, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से संचालित की जा रही है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सीताराम गोयल ने भी संबोधित करते हुए अभिभावकों से बेटियों को नियमित रूप से स्कूल भेजने का आग्रह किया और शिक्षा से जुड़े विभिन्न लाभों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में सहायक जनसंपर्क अधिकारी मोहन लाल, पर्यवेक्षक मोनिका शर्मा, पुष्पा शर्मा, राजकुमार, समन्वयक सीमा सहित बड़ी संख्या में महिला लाभार्थी, ग्राम साथिनें एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य संदेश था “बेटी है तो भविष्य है”, जो सभी उपस्थितजनों को भावनात्मक रूप से प्रेरित कर गया।
– शिव कुमार शर्मा
