भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच जारी पांच मैचों की T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ न सिर्फ भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई, बल्कि ओपनिंग जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मिलकर एक ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
महिला T20 क्रिकेट की सबसे सफल जोड़ी बनी मंधाना-शेफाली
ब्रिस्टल के मैदान पर उतरते ही मंधाना और शेफाली की जोड़ी महिला T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन जोड़ने वाली जोड़ी बन गई। दोनों ने मिलकर अब तक 2726 रन बना लिए हैं, जो कि ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली और बेथ मूनी (2720 रन) से अधिक है। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने एक नया मानक स्थापित किया है।
भारत की दमदार बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने चार विकेट पर 181 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। शुरुआती झटकों के बाद जेमिमा रोड्रिग्स (63 रन, 41 गेंद), अमनजोत कौर (63 रन, 40 गेंद) और ऋचा घोष (32 रन नाबाद, 20 गेंद) ने अहम योगदान दिया। जेमिमा और अमनजोत ने चौथे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। फिर अमनजोत और ऋचा ने 57 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल ने दो विकेट लिए, जबकि फाइलर और अर्लॉट को एक-एक सफलता मिली।
इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत में ही दबाव में आ गई और केवल 17 रन के स्कोर पर तीन अहम विकेट गंवा बैठी। इसके बाद टैमी ब्यूमोंट (54 रन, 35 गेंद) और एमी जोन्स (32 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम 157 रन पर ही सिमट गई सोफी स्केलेटन ने अंत में तेजी से 35 रन जरूर बनाए, मगर जीत दूर रही। भारत के लिए श्री चरणी ने 2 विकेट झटके, जबकि दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर को 1-1 सफलता मिली।
अमनजोत बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाली अमनजोत कौर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। उन्होंने संकट में टीम को संभाला और बाद में गेंदबाजी में भी योगदान दिया।

Author: manoj Gurjar
मनोज गुर्जर पिछले 5 वर्षों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं और खेल, राजनीति और तकनीक जैसे विषयों पर विशेष रूप से लेखन करते आ रहे हैं। इन्होंने देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को गहराई से कवर किया है और पाठकों तक तथ्यात्मक, त्वरित और विश्वसनीय जानकारी पहुँचाने का काम किया है। मनोज का उद्देश्य है कि हर पाठक को सरल भाषा में सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें मिलें, जिससे वह अपनी राय बना सके। वे डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में लगातार नई तकनीकों और ट्रेंड्स को अपनाकर अपने लेखन को और प्रभावशाली बना रहे हैं।