राजस्थान इंटेलिजेंस ने किया खुलासा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विशाल यादव को मिले थे 50 हजार रुपये, मोबाइल जांच में मिले चौंकाने वाले सबूत।
जयपुर | 26 जून 2025 भारत की सुरक्षा व्यवस्था को झकझोरने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजस्थान इंटेलिजेंस पुलिस ने एक ऐसे जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पाकिस्तान की महिला जासूस ने एक भारतीय नौसेना क्लर्क विशाल यादव को अपने जाल में फंसा कर गोपनीय सूचनाएं हासिल कर लीं।
फेसबुक पर आई ‘प्रिया शर्मा’ की रिक्वेस्ट से शुरू हुई जासूसी की कहानी
विशाल यादव को सबसे पहले एक महिला ने ‘प्रिया शर्मा’ नाम के फर्जी फेसबुक प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और जल्द ही व्हाट्सएप और फिर टेलीग्राम पर गुप्त चैटिंग शुरू हो गई। महीनों तक चले इस संवाद में महिला ने खुद को पाकिस्तानी नागरिक बताते हुए अपने असली नाम का भी खुलासा किया।

पैसों के लालच में फंसा नौसेना क्लर्क
राजस्थान इंटेलिजेंस की जांच में सामने आया कि शुरू में विशाल को छोटी रकम (5-6 हजार रुपये) मिलती थी। लेकिन बाद में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गोपनीय दस्तावेज भेजने के बदले उसे ₹50,000 तक मिले। अब तक के खुलासे में सामने आया है कि डेढ़ से दो लाख रुपये तक आरोपी ने अलग-अलग माध्यमों से लिए हैं।
मोबाइल फॉरेंसिक जांच में उजागर हुआ बड़ा नेटवर्क
विशाल यादव के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच में पाकिस्तानी जासूस के साथ की गई चैटिंग, दस्तावेज साझा करने के सबूत, और पेमेंट ट्रेल भी सामने आए हैं। इंटेलिजेंस अधिकारियों ने बताया कि वह दिल्ली नौसेना भवन में यूडीसी (क्लर्क) के पद पर तैनात था और वहीं से उसने महत्वपूर्ण सूचनाएं लीक कीं।
राजस्थान IG का बयान – ‘हर कोण पर नजर’
राजस्थान IG (CID) विष्णुकांत गुप्ता ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां भारत से जानकारी पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। इसलिए इंटेलिजेंस यूनिट हर स्तर पर सतर्क है और सोशल मीडिया हैंडल्स पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
रेवाड़ी, हरियाणा का रहने वाला है आरोपी
आरोपी विशाल यादव रेवाड़ी (हरियाणा) का रहने वाला है। जैसे ही राजस्थान इंटेलिजेंस को पुख्ता सूचना मिली, उसे 25 जून को पूछताछ के लिए जयपुर बुलाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

Author: manoj Gurjar
मनोज गुर्जर पिछले 5 वर्षों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं और खेल, राजनीति और तकनीक जैसे विषयों पर विशेष रूप से लेखन करते आ रहे हैं। इन्होंने देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को गहराई से कवर किया है और पाठकों तक तथ्यात्मक, त्वरित और विश्वसनीय जानकारी पहुँचाने का काम किया है।