मुंबई। गणेशोत्सव की रौनक के बीच मायानगरी में एक बार फिर बम धमाके की अफवाह से हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस के अनुसार, सहार एयरपोर्ट (Sahar Airport) और नायर अस्पताल (Nair Hospital) को एक संदिग्ध ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई। मेल में दावा किया गया था कि एयरपोर्ट के वॉशरूम में बम लगाया गया है। धमकी की जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) और सुरक्षाबलों ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया। कई घंटों की सर्चिंग के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
फर्जी आईडी से भेजा गया मेल
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि धमकी भरा ईमेल फर्जी आईडी से भेजा गया था। पुलिस ने साइबर सेल को जांच में लगाया है और ईमेल भेजने वाले शख्स की लोकेशन व पहचान पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
मुंबई में पहले भी मिली थी फर्जी धमकी
यह कोई पहला मामला नहीं है। हाल ही में मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर एक मैसेज आया था, जिसमें दावा किया गया था कि लश्कर-ए-जिहादी संगठन के 14 आतंकी मुंबई में घुस चुके हैं और 34 गाड़ियों में 400 किलो आरडीएक्स लगाकर बड़ा हमला करने की योजना बना रहे हैं। जांच के बाद यह भी झूठा निकला और पुलिस ने आरोपी अश्विनी को नोएडा से गिरफ्तार किया था।
इस्कॉन मंदिर को भी मिली थी धमकी
22 अगस्त को भी मुंबई के गिरगांव स्थित इस्कॉन मंदिर को धमकी भरा ईमेल मिला था। उस दौरान भी बम निरोधक दस्ते ने गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। गणेशोत्सव के चलते शहर में बड़ी भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है और निगरानी और कड़ी कर दी गई है।

Author: manoj Gurjar
मनोज गुर्जर पिछले 5 वर्षों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं और खेल, राजनीति और तकनीक जैसे विषयों पर विशेष रूप से लेखन करते आ रहे हैं। इन्होंने देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को गहराई से कवर किया है और पाठकों तक तथ्यात्मक, त्वरित और विश्वसनीय जानकारी पहुँचाने का काम किया है।