[the_ad id="102"]

राजस्थान की दूसरी IPL लेजर मशीन अब बूंदी में, आंखों की ड्राईनेस का होगा आधुनिक इलाज

बूंदी अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल मे स्पेन से आयातित एक ऐसी लेजर मशीन लगाई गई है जो आंखो मे ड्राईनेस के रोगीयो का ईलाज करेगी। यह राजस्थान की दूसरी व कोटा संभाग की प्रथम मशीन है। हॉस्पिटल के निदेशक व मुख्य नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि विगत कुछ वर्षो मे आंखो मे ड्राईनेस के मरीजो की संख्या मे बहुत ज्यादा बढोतरी हो गई है। इसका कारण मोबाईल, कम्प्यूटर जैसे गेजेट्स का अत्यधिक उपयोग, नींद की कमी, मानसिक तनाव, खानपान मे शुद्धता का नही होना और पलको की जडों मे स्थित मिबोमियन ग्रंथि का इंफेक्शन है। हमारी दोनो पलको मे मौजूद बालो के नीचे 15-20 मिबोमियन ग्रंथि होती है, ये ग्रंथिया एक तैलीय पदार्थ बनाती है जो हमारी आंखो की कॉर्निया पर मौजूद अश्रु की झिल्ली ( टीयर फिल्म) को सूखने से बचाता है। बढती हुई उम्र व पलको की स्वच्छता का ध्यान नही रखने से इन ग्रंथियो मे सूजन व इंफेक्शन हो जाता है, जिससे इस तैलीय पदार्थ का बनना कम हो जाता है। इस कारण से आंखो की टीयर फिल्म सूखने लगती है। इसी तरह मोबाईल व कम्प्यूटर पर ज्यादा समय बिताने से भी ये टीयर फिल्म टूटने लगती है। आई पी एल लेजर तकनीक एक नवीनतम तरीका है जिसमे एक विशेष तरह की इंटेंस पल्स लाईट लेजर द्वारा मिबोमियन ग्रंथियो की सक्रियता को बढाया जाता है और इन ग्रंथियो की सूजन को कम करके अधिक मात्रा मे तैलीय पदार्थ के स्त्राव को बढाया जाता है।
डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि ये मशीन स्पेन से आई है और इसका लाभ हाड़ौती संभाग के सभी रोगीयो को मिलेगा। सरकारी कर्मचारी व पेंशनर्स को आर जी एच एस योजना के अंतर्गत ये ईलाज कैशलेस मिलेगा।

– शिव कुमार शर्मा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत