कार्यक्रम की अध्यक्षता टोडपुरा सरपंच भंवर सिंह धीवा ने की
टोडपुरा का हार्स शो शेखावाटी क्षेत्र में सांस्कृतिक पर्यटन को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा….. डॉक्टर धर्मपाल चौधरी
सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी l
निकटवर्ती ग्राम टोडपुरा में बुधवार को शेखावाटी हॉर्स शो का शानदार एवं जानदार आगाज शुरू हुआ l
शेखावाटी की धरा पर परंपरा और शौर्य का अनूठा संगम का भव्य *शेखावाटी हॉर्स शो का आयोजन का भव्य शुभारंभ डॉक्टर धर्मपाल चौधरी एंटी करप्शन मध्य प्रदेश द्वारा किया गया l शेखावाटी हॉर्स के उद्घाटन समारोह पर बोलते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर धर्मपाल चौधरी ने कहा कि शेखावाटी का यह शो क्षेत्र में सांस्कृतिक पर्यटन को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा l कार्यक्रम की अध्यक्षता टोडपुरा सरपंच भंवर सिंह धीवा ने की l
इस कार्यक्रम में राजस्थान की गौरवशाली संस्कृति और अद्वितीय घोड़ा नस्लों का प्रदर्शन किया गया। शो में पारंपरिक परिधान और साज-सज्जा से सुसज्जित घोड़े अपनी कला, कौशल और आकर्षक चाल से दर्शकों का मन मोहा l कार्यक्रम के आयोजक अनिल चौधरी ने सभी आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया l इस दौरान अरविंद कुमार ,विनोद पूनिया ,जय सिंह ,पूरन सिंह, विक्रम सिंह, मोहन सिंह, दीपचंद झाझरिया, अजय सिंह गुड़ा, विकास भालोठिया ,डॉ रमेश दादर अश्व अनुसंधान केंद्र बीकानेर सहित कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे l
