[the_ad id="102"]

शाहीदों की फांसी के दृष्य पर दर्शक हुए रोमांचित – अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

बारां, 4 अक्टूबर। सोमवार की रात डोल मेला रंग मंच पर स्काॅरपियोन इवेन्ट ने देश प्रेम और राष्ट्र भक्ति के गानो से श्रोताओं में नई ऊर्जा का संचार किया। गांधी जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम की प्रस्तुति पर देर रात तक श्रोता डटे रहे।

सर्व प्रथम इवेन्ट के कलाकारों ने सामूहिक रूप से आराधना कर गणपति वंदना की, इसके बाद कलाकारों ने राष्ट्रभक्ति के गानों की नाॅन स्टाॅप प्रस्तुतियां दी। इन्डियन डांस ग्रुप द्वारा लघु नाटिका में देश के शहीदों भगत सिंह, राज गुरू और सुखदेव की दी गई फांसी के दृष्य का जीवंत प्रस्तुति करण किया गया। जिसे देख कर दर्शक स्तब्ध रह गये। इस दौरान पाश्र्वगीत …कर चले हम फिदा जान-ओ-तन साथियों, अब तुम्हारे हवाल वतन साथियों के चित्रण से और सजी हो उठा। इस पर दर्शक हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाने लगे। एकोनडी स्टार ग्रुप ने ऐ वतन, ऐ वतन तुझको मेरी कसम गीत पर दी गई लघु नाटिका के जरिये दुश्मन की कैद में फंसे हिन्दुस्तानी फौजी पर किये जाने वाले जुल्म का चित्रण किया गया। कैदी फौजी के नंगे शरीर पर कोड़ो की बरसात और खौलता मोम डालने के दृष्य को दर्शकों ने दिल थाम कर देखा और कलाकारों के सम्मान में अपनी जगह पर खडे हो गये। महिला सिंगर रितु जोशी व उमेश सिंह ने मेरा रंग दे बसन्ती चैला, यह देश है वीर जवानों का, मेरी जान तिरंगा है की प्रस्तुति से दर्शकों में नई ऊर्जा का संचार किया तो स्वच्छ भारत मिशन के तहत बापू की सजीव झांकी को भी दर्शकों ने खुब पसंद किया।

कार्यक्रम की शुरूआत में उपसभापति नरेश गोयल, मेलाध्यक्ष शिवशंकर यादव, प्रदीप विजय, जाकिर खान, ओम राठी, पीयूष सोनी, समीर खान, पुरूषोत्तम नागर, कुलदीप शर्मा, रोहित बैरवा, कुलदीप बैरवा, प्रियंका विजयवर्गीय, विजय बैरवा, आशाराम बैरवा आदि ने एलईडी पर उभरे बापू के चित्र पर पुष्प वर्षा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं सभी ने मंच पर आये कलाकारों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।

डोल मेला रंगमंच पर आज बुधवार को ज्योति इवेन्ट का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा। मेलाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम लुत्फ उठाये।

यह भी पढ़ें: जयपुर में सर्व समाज का धरना – बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के साथ व्यापारी हुए शामिल

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत