कावड़ यात्रा ! वैदिक एवं आध्यात्मिक तरीके से निकल जाएगी।
भीलवाड़ा दिनांक 28 जुलाई सोमवार शिव शक्ति महादेव मंदिर ,पटेल नगर के बैनर तले पंडित कमलेश झा के सानिध्य में वैदिक एवं अध्यात्मिक पद्धति द्वारा आयोजित विशाल कांवड़ यात्रा जो की हरनी महादेव से शिव शक्ति महादेव मंदिर पटेल नगर तक निकाली जाएगी ।
भीलवाड़ा में ये कावड़ यात्रा एक अनोखी और पूर्णतया अदभुत होगी जहां पर हरिद्वार, पुष्कर और हरनी महादेव के तालाब का पानी का संगम होकर कावड़ और कलश भरकर हरनी महादेव को साक्षी मानकर सभी श्रद्धालु भक्तजन नंगे पांव कांवड़ और कलश लेकर हर हर महादेव का उदघोष और जय कारा लगाते हुए शिवशक्ति महादेव मंदिर पटेल नगर में स्थापित महादेव को जलाभिषेक किया जाएगा साथ ही सभी श्रद्धालु एवं भक्तजन को प्रसाद वितरण कर इस पावन आयोजन का समापन किया जाएगा ।
इस भव्य आयोजन में मंदिर के संरक्षक वशिष्ठ दुबे,सुशील शुक्ला,शंकर सिंह,सूर्यमणि पांडे संतोष झा,अजीत झा और समस्त कॉलोनी वासी सहभागीदार बने ।
