-गुड़ा मे चल रहा है शिव शक्ति पूजन
उदयपुरवाटी l गुड़ा गाँव के 1600 वर्ष प्राचीन गोस्वामी मठ में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव के सातवे दिन मां कालरात्रि का पूजन किया गया।
पंडित कमलेश जोशी ने बताया मां सदैव शुभ फल प्रदान करने वाली है जिससे मां का नाम शुभंकारी भी है और जो भी भक्त मां की पूजा करते है उन्हे अकाल मृत्यु का भय नही रहता व मां के स्मरण मात्र से ही समस्त नकरात्मक शक्तियों का विनाश हो जाता है ।
पंडित कमलेश जोशी के सानिध्य मे मां मनसा की कृपा से शक्ति की उपासना, शिवाभिषेक, भजन संध्या व महाआरती की गयी। कार्यक्रम के मुख्य यजमान शिम्भू जी अग्रवाल, किशन सिंह बाबूजी व मातादीन टेलर रहे।

Author: Abhishek Solanki
Post Views: 145