Search
Close this search box.

स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत पिंक टॉयलेट विद्यालय के शौचालय की मरम्मत  व नवीनीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण हो- जिला कलेक्टर

    बूंदी 08, नवम्बर । जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन कमेटी की बैठक का आयोजन शुक्रवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण योजना अन्तर्गत समस्त बिन्दुओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
        बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत के सबसे अधिक छात्राओं के नामांकन वाले विद्यालयो में 10 दिवस में पिंक टॉयलेट विद्यालय शौचालय की मरम्मत/नवीनीकरण करवाये। जिन राजकीय विद्यालयो, आंगनबाडी केन्द्रो, स्वास्थ्य केन्द्रो, पुलिस थानों एवं ग्राम पंचायत भवनो में शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण नही हुआ है उन संस्थागत भवनो/कार्यालयो में 10 दिवस में शौचालयो का निर्माण करवाकर उपयोग हेतु पानी की व्यवस्था करवाये। आग्रामी 15 दिवस में जिस संस्थागत भवनो/कार्यालयो में ग्राम पंचायत शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण नही करवाती है, उन ग्राम पंचायतो की 15 दिवस बाद बैठक आयोजित की जावे।
    उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतो में कचरा निस्तारण हेतु कचरा संग्रहण केन्द्र (आरआरसी) के निर्माण की प्रगति बहुत कम है, इस और व्यक्तिगत ध्यान देकर जिन ग्राम पंचायता के प्रस्ताव नही आये है, उनके प्रस्ताव भिजवाये, जिन ग्रामों के प्रस्ताव उपखण्ड अधिकारियो के भेजे गये, उनके लिए उपखण्ड कार्यालय मंे समन्वय कर अलोटमेट हेतु भिजवाये। जिनके कार्य प्रगतिरत है उनको 30 नवम्बर तक उन कचरा संग्रहण केन्द्रो का निर्माण कार्य पूर्ण करवायें। जिन ग्राम पंचायतो में कचरा संग्रहण केन्द्र निर्माण की स्वीकृतिया जारी नही की गई है, उन ग्राम पंचायतों की स्वीकृतिया 7 दिवस में जारी कर कार्य प्रारम्भ करवायें। सामुदायिक स्वच्छता कॉम्प्लेक्स निर्माण हेतु पूर्व में जारी स्वीकृतियों में जिन ग्राम पंचायतो में निर्माण कार्य प्रारम्भ नही करवाया है उन स्वीकृतियो को निरस्त किया जावे, जहॉ आवश्यकता है वहॉ की स्वीकृतिया जारी कर कार्य प्रारम्भ करवाये, जिन सामुदायिक स्वच्छता कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य प्रगतिरत है उनके कार्य को अविलम्ब पूर्ण करवाये। जिनके कार्य पूर्ण हो गया है उनकी जिओ टेंक करवाये। जिन राजकीय विद्यालयो में छात्र/छात्राओ की संख्या अधिक है और शौचालय की आवश्यकता है तो सामुदायिक स्वच्छता कॉम्प्लेक्स स्वीकृत कर निर्माण करवाया जावे। ग्राम पंचायतो के समस्त ग्रामों में डीपीआर में लिये गये तरल कचरा प्रबंधन एवं ठोस कचरा प्रबंधन के समस्त कार्य पूर्ण करवाकर अवशेष ग्रामों को 10 दिवस में मॉडल ओडीएफ प्लस घोषित करवाया जावे। समस्त ग्राम पंचायतो एवं समस्त ग्रामों में घर-घर से कचरा संग्रहण करने हेतु परिवहन का साधन क्रय कर घर-घर से कचरा संग्रहण करवाया जावे। प्रत्येक ग्राम पंचायत को मॉडल ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायत बनाकर प्रत्यक्ष स्वच्छता ;टपेनंससल ब्समंदमेद्ध प्रदर्शित कर बेहतरीन ग्राम पंचायत बनाया जावे।
     बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद रवि वर्मा ने निर्देश दिये कि विद्यालय शौचालय, आंगनबाडी शौचालय, पिंक टॉयलेट के बारे में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं सीडीपीओ से विद्यालय एवं आंगनबाडी शौचालय निर्माण प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी वर्मा ने कचरा संग्रहण केन्द्र निर्माण कार्य, सामुदायिक स्वच्छता कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य एवं ग्राम को मॉडल ओडीएफ प्लस के रूप में विकसित करने की समीक्षा कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, महावीर कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर, शिक्षा विभाग सहायक अभिंयता, अशोक उपाध्याय, महात्मा गांधी नरेगा अधिशाषी अभियंता प्रदीप गोयल, अधिशाषी अभिंयता, जिला परिषद प्रियवृत सिंह, सहायक अभियंता जिला परिषद विजय हुम्मड, हिण्डोली विकास अधिकारी पियुष कुमार जैन, के.पाटन भानु प्रताप सिंह हाडा, नैनवॉ राजेन्द्र कुमार जैन, तालेडा नीता पारीक, जिला परियोजना समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन निजामुद्दीन आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ़ शिव कुमार शर्मा 
बूंदी राजस्थान 

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत