बूंदी, 8 नवंबर। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने बूंदी में भारत सरकार की बहुप्रतीक्षित सबसे सस्ती पूर्ण स्वदेशी 4G मोबाइल सेवा शुरू कर दी है। बूंदी शहर के नैनवां रोड पर माटूंदा चौराहे के 4जी टावर को 7 नवंबर से चालू कर दिया गया है।
बीएसएनएल बूंदी के उपमहाप्रबंधक जे.पी. मीणा ने बताया कि जिले के दूरस्थ कस्बे अनूपपुरा, होलासपुरा, रूपपुरा, देवजी का थाना, धनेश्वर , करौंदी, अंथडा, नोहरा, ओवण में बीएसएनएल 4G मोबाइल सेवा आरंभ कर इन क्षेत्र की जनता को भारत सरकार की सबसे सस्ती पूर्ण स्वदेशी 4G मोबाइल सेवा से लाभान्वित कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इस सप्ताह गुढानाथावतान और केशोरायपाटन तथा अगले सप्ताह लाखेरी और नैनवां में सेवा चालू की जाएगी। उन्होंने बताया कि फरवरी-2025 तक बीएसएनएल के सभी टावर को 4G में अपग्रेड कर दिया जाएगा।
ब्यूरो चीफ़ शिव कुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान