कोटा। अनारक्षित टिकट यात्रियों के समय की बचत और लाइन में लगने की झंझट से निजात दिलाने के उद्देश्य से यूटीएस मोबाइल एप का उपयोग यात्रियों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हो गया है। रेलवे ने हाल ही में यूटीएस एप से टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी की बाध्य सीमा 20 किलोमीटर को भी समाप्त कर दिया है जिससे यात्रियों को किसी स्थान से अपना टिकट बुक करने की सुविधा मिली है। जिसके परिणामस्वरूप कोटा रेल मंडल में इस वितीय वर्ष 2024-25 के सात महीनों अप्रैल से अक्टूबर माह तक 7.6 लाख यात्रियों ने इस मोबाइल एप के माध्यम से कुल 2.2 लाख टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को रुपये 1.97 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। यदि केवल अक्टूबर माह की बात करें तो 1.1 लाख यात्रियों ने इस मोबाइल एप के माध्यम से कुल 37,701 टिकट बुक किए जिससे मंडल को 31.5 लाख का राजस्व मिला। जोकि गत सत्र के अक्टूबर माह की तुलना में 87.79 प्रतिशत अधिक एप से टिकट बुकिंग है। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप शुरू करने का उद्देश्य डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रोहित मालवीय नें अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग एप से जुड़े हितों का लाभ उठाएं।
ब्यूरो चीफ़ शिव कुमार शर्मा
कोटा राजस्थान