कोटा 17 अक्टूबर। अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव व्यय निगरानी की ट्रेनिंग आयोजित की गई। अतिरिक्त कलक्टर शहर ने सभी प्रतिभागियों को केवाईसी, सी विजिल, सक्षम एप आदि की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि नोटिफिकेशन के तुरंत बाद समस्त एईआरओ संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ ऑफिस में अपनी उपस्थिति देंगे। उन्होंने बताया कि कोटा में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें 9 एईआरओ लगाए गए हैं। समस्त विधानसभा क्षेत्र में पद स्थापित समस्त एईआरओ के मार्गदर्शन एवं किसी भी तरह की समस्या निवारण के लिए जिला स्तर पर तीन लेखाधिकारी करण सिंह, शिवकांत एवं शाहदाब अंसारी को ज़िम्मेदारी दी गई है जो समस्त टीम को 24 घंटे उपलब्ध रहकर मार्गदर्शन करेंगे।
अतिरिक्त निदेशक स्थानीय निधि एवं अंकेक्षण विभाग डॉ विधि शर्मा ने समस्त एईआरओ को चुनाव में होने वाली निगरानी एवं रिकॉर्ड संधारण की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रत्याशी एवं पार्टी के व्यय पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। रिकार्ड संधारण में शैडो रजिस्टर एवं फोल्डर ऑफ एविडेंस की अहम भूमिका होगी, जिसमें प्रत्येक व्यय का तथ्यों एवं साक्ष्यों के साथ संधारण किया जाएगा। प्रत्याशी के बताए गए खर्च एवं शैडो रजिस्टर में दर्ज खर्चों का मिलान नियमित किया जाएगा। उन्होंने बताया कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण एवं लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र को संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र माना गया है जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो एईआरओ लगाए गए हैं जो चुनाव संबंधी समस्त व्यय पर निगरानी रखेंगे। अकाउंिटंग टीम रिकॉर्ड का संधारण करेगी जिस पर एईआरओ निगरानी रखेंगे। व्यय पर्यवेक्षक के विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान एईआरओ उनके साथ रहेंगे एवं समस्त फॉर्म एवं एनेक्सर नियम अनुसार पूर्ण करेंगे।
उन्होंने बताया एमसीएमसी कमेटी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन एवं पेड न्यूज पर निगरानी करेगी एवं प्रतिदिन उसकी रिपोर्ट एईआरओ को भेजना सुनिश्चित करेगी।
टोल फ्री नंबर 1950 पर दें सकते हैं चुनाव व्यय से संबंधित शिकायत –
चुनाव व्यय से संबंधित शिकायत को टोल फ्री नंबर 1950 पर भी दर्ज कराया जा सकता है। आरओ को अपने नोटिस बोर्ड पर यह जानकारी देनी होगी कि उनको चुनाव व्यय से सम्बन्धित कितनी शिकायत प्राप्त हुई और उन पर क्या कार्रवाई की गई। चुनाव व्यय से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत के लिए जिला एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है जो व्यय संबंधी समस्त शिकायतों का निवारण करेगी। उन्होंने बताया चुनाव व्यय निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वाड, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम एवं अन्य टीमों का गठन किया गया है जो विभिन्न जगह पर निगरानी करेगी। निगरानी टीम हथियार, शराब, नकद की आवाजाही एवं इस्तेमाल पर भी अपनी नजर रखेगी।
एकाउंट ऑफिसर करण सिंह ने ईओ के विधानसभा क्षेत्र मे समस्त महत्वपूर्ण दौरे, उससे प्रपत्र भरने एवं एईआरओ की भूमिका के बारे में विस्तार से पीपीटी के माध्यम से समझाया। बैठक में यूआईटी सचिव मानसिंह भी उपस्थित रहे। ट्रेनिंग के अंत मे प्रतिभागियों के सवालों का भी अतिरिक्त निदेशक विधि शर्मा ने विस्तार से जवाब दिया।