झुंझुनूं 27 मई।
संवाददाता दिनेश जाखड़
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतो में पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्थाओं के लिए राजकीय कार्यालयों व कस्बों में पेड़ों पर लगाए परिंडे, दाने के पात्र, पशुओं के पानी के लिए खेल एवं आमजन के लिए प्याऊ एवं वाटर कूलर स्थापित किए गए है।
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अम्बा लाल मीणा ने संबंधित विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत स्तर पर गर्मी के मौसम में पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की जो व्यवस्था की गई हैं उसे जारी रखते हुए इनकी संख्या में और बढ़ोतरी की जाए।
पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने भीषण गर्मी को देखते हुए पशु पक्षियों के लिए चारा, दाना, पानी की व्यवस्था ग्राम पंचायत स्तर पर करवाने या भामाशाह व समाजसेवी से करवाने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद सीईओ मीणा ने जिले में पक्षियों के लिए 4796 परिंडे, 2798 दाना पात्र, 967 आवारा पशुओं के लिए खेलों में पानी व आमजन के लिए पेयजल व्यवस्था के लिए 1472 मटके वाली प्याऊ लगाई गई है ठंडे पानी के लिए 465 वाटर कूलर भामाशाह जन सहयोग व ग्राम पंचायत की मदद से पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की जिले की 333 ग्राम पंचायत में 13461 जगह पर पशु-पक्षियों के लिए परिंडे व दाना-पात्र, पेयजल के लिए खेल, प्याऊ, वाटर कूलर लगाए गए।