संवाददाता दिनेश जाखड़
झुंझुनू, 22 जुलाई।
राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के अनुरूप बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेन्टर) झुंझुनूं व शिव औंकार माहेश्वरी प्रा. आई.टी.आई बगड़ झुंझुनूं के संयुक्त तत्वाधान में 24 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला/जॉब फेयर का आयोजन शिव औंकार माहेश्वरी प्रा. आई.टी.आई बगड़ परिसर में किया जाएगा। जिसमें प्रसिद्व निजी कम्पनियाेंं द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे। सहायक निदेशक दयानंद यादव ने बताया कि 10वी एवं 12वी व आई.टी.आई. ऊतीर्ण योग्यता वाले बेरोजगार आशार्थी अपने शैक्षणिक दस्तावेजों की फोटो प्रति, पासपोर्ट साईज की दो फोटों सहित शिविर में भाग लेवें।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 125