ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान
बूंदी । श्रावण मास के पावन एवं पवित्र माह भगवान शिवजी क़ी आराधना एवं भक्ति का प्रतीक है, श्रावण मास के प्रथम सोमवार को ओकारेश्वर महादेव मंदिर- विवेकानंद नगर में शिव भक्तों द्वारा सुबह से मंदिर मे पहुंचकर अपने आराध्य देव देवो के देव महादेव शिवजी की बम-बम भोले , ओम नमः शिवाय के जयकारों के साथ पूजा-अर्चना की पूजा में फल ,धतूरा ,आंकड़ा के फूल,शमी के फूल-पत्ती, बिल-पत्र चढ़ाकर एवम दूध,दही, शहद,घी व जल से रुद्राभिषेक करके देश एवं कॉलोनी की खुशहाली, शांति ,सुख -समृद्धि के लिए कामनाये के साथ पूजा अर्चना की।
विवेकानंद नगर विकास समिति के संरक्षक फूलचंद नागर एवं महामंत्री देवीशंकर शर्मा ने बताया कि मंदिर में गत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष सावन के पवित्र महीने में शिव जी के अनंत भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी हुई हे। सभी शिव भक्तों ने शिवजी की पूजा, अर्चना करके श्रावण मास के प्रथम सोमवार का धार्मिक लाभ प्राप्त किया ।