आंतरदा (बूंदी) राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय आंतरदा मै अंतोदय फाउंडेशन के संस्थापक महेंद्र मेहता के द्वारा दिये गए उपहार का शुभारंभ किया गया, जिसके मुख्य अतिथि उप प्रधानाचर्या यशवंत शर्मा अध्यक्षता शिक्षाविद नाथू लाल सेन, विशेष अतिथि सेवनिवृत ग्राम सचिव दिन दयाल सेन , एस एम सी अध्यक्ष हनुमान रेगर, सेवा निवृत् अध्यापक सुभाष जैन भामाशाह पूर्व सरपंच विजय कंवर रहे , अंतोदय जिला प्रभारी सोभा कंवर ने बताया की बूंदी जिले मै खुलने वाला यह दस नंबर का खिलौना बैंक है, खिलौना बैंक बच्चो को खेल खेल मै बच्चो को शिक्षा बहुत अच्छे से मिल पायेगी , खिलौने मै बॉडी पार्ट, मिसिग नंबर, कलर गेम्स, पजल गेम, मैच नंबर और साथ नवोदय परिक्षा की तैयारी बूकस् सरल तरीके से पढ़ने के लिए इंग्लिश ग्रामर की पुस्तके मिली है,
Author: Rajeev Kushwaha
Post Views: 117