कोटा 22 अगस्त। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल ब्लॉक लाडपुरा का समापन समारोह मंगलवार को महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम नयापुरा में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि सीईओ जिला परिषद ममता तिवाड़ी रही, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम लाडपुरा अनिल कुमार सिंघल ने की।
लाडपुरा ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के आयोजन के मुख्य प्रभारी संयोजक सीबीईओ लाडपुरा कृष्णकुमार शर्मा ने बताया कि समापन के दिन आयोजित खेलों में कबड्डी (पुरुष) में कसार विजेता एवं खेडारसूलपुर उप विजेता रहे। कबड्डी (महिला) में गोदल्याहेडी विजेता एवं मवासा उप विजेता रहे। खो-खो (महिला) में विजेता गोदल्याहेडी एवं उप विजेता खेडारसूलपुर रहे तथा रस्साकशी (महिला) के फाइनल में गोदल्याहेडी विजेता एवं अरण्डखेडा उप विजेता रहे। विजेता टीमों को ट्रॉफी, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए एवं जिला स्तर की प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
समापन समारोह में तेजाजी लोक कलाकारों द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया तथा साथ ही देशभक्ति गीतों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। तत्पश्चात एसडीएम द्वारा प्रतियोगिता के समापन की विधिवत घोषणा कर प्रतियोगिता ध्वज अवतरण किया गया एवं राष्ट्र गान का गायन किया गया। इस अवसर पर सह प्रभारी कृष्णकान्त शर्मा सहित प्रतियोगिता के सफल संचालन में रिद्धी गूर्जर, शैलेन्द्र सिंह भाटी, मानसिंह राजावत, आसिफ इकबाल खान, छीतरलाल प्रजापति, महेन्द्र प्रताप सिंह, मो. सरफराज, मो. रफीक, भारती अग्रवाल एवं समस्त पीईईओ ब्लॉक लाडपुरा का योगदान रहा।