अंडर-19 महिला महिला खिलाड़ियों की चयन ट्रायल 15 सितंबर शुक्रवार को

भरतपुर / राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-19 महिला खिलाड़ियों की राज्यस्तरीय क्रिकेट टीम बनाने हेतु जिला क्रिकेट संघ भरतपुर की अंडर-19 महिला खिलाड़ियों के चयन हेतु एक दिवसीय चयन प्रक्रिया रखी गई है जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि चयन ट्रायल 15 सितंबर शुक्रवार को शाम 4 बजे एस.आर क्रिकेट एकेडमी सैंट्रल एकेडमी स्कूल कैंपस, सेवर मथुरा बाईपास रोड पर आयोजित गई है सचिव ने यह भी बताया कि ट्रायल वही महिला खिलाड़ी भाग ले सकती है जिनका जन्म 1 सितंबर 2004 के बाद हुआ हो तथा भाग लेने वाली महिला खिलाड़ी अपने साथ खेलने का सामान तथा रंगीन पोशाक पहनकर आए एवं निम्न दस्तावेज़ साथ लेकर आए.

1-कम्प्यूटराइज्ड जन्म प्रमाणपत्र

2-पिछले 3 वर्षों की मार्कशीट

3-मूलनिवास प्रमाणपत्र

4-आधार कार्ड खिलाड़ी का और माता पिता

5-वोटर आईडी कार्ड माता पिता के दस्तावेज साथ लावें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत