बामलास के शेखावत को डॉक्टरेट की उपाधि

बाघोली। बामलास गांव के शायर सिंह शेखावत पुत्र अमर सिंह शेखावत को मैरीलैंड यूनिवर्सिटी यूएसए से पीएचडी की उपाधि मिली है। उन्हें रियल स्टेट में यह उपाधि 16सितंबर को जारी की गई है। शेखावत ने अपनी स्कूलिंग केड व गुढ़ागौड़जी से व कॉलेज राजस्थान यूनिवर्सिटी से की। इसके बाद नर्सिंग की पढ़ाई बेंगलुरु से की। वे 18 साल पहले गांव निकलकर जयपुर की तरफ अपना रुख कर चुके है। वे 2008 से रियल स्टेट स3 जुड़े थे। वे रुद्र ग्रुप के डायरेक्टर है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत