बड़ा मन्दिर अजान तहसील कुम्हेर पर समाज सुधार को लेकर निर्भय सिंह बडेसरा की पहल पर विशाल पंचायत का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता राम सिंह ने की इसमे बस्ती की सरदारी के सम्मानित पंच पंचायत में उपस्थित रहे, पंचायत में समाज मे व्याप्त बुराई जैसे शराबबंदी, मत्युभोज, दहेज को जड़ से खत्म करने पर आम सहमति बनी, पंचायत में गांव अजान से 31 सदस्यीय समिति का गठन कर सभी बुराइयों पर अंकुश लगाने के लिए उन्हें अधिकृत किया। पंचायत को सरदार सरपंच, समय सिंह, गुड्डू सरपंच, जयवीर सिंह, जगदीश अजान, नारायण सिंह, शेरसिंह ठेकेदार अजान, सुमित चतुर्वेदी, मुकेश बाबा, मोहन सिंह बड़ा नगला ने अपने विचार व्यक्त किये । बस्ती के सभी पंच पटेलों ने समिति के द्वारा की जा रही पहल की सराहना की।
इस अवसर पर ओमवीर सिंह, रमेश भिड़या, दानसिंह, चंद्रपाल सिंह, गम्भीर सिंह पंच, मानसिंह छोटा नगला, दिगम्बर सिंह उपसरपंच, रणधीर सिंह, बुद्धि चौधरी, लक्ष्मण सिंह, ओमप्रकाश चौकीदार, रामकिशन बघेल, रामपत बघेल, मुरारी सिंह, जगदीश मास्टर, राजू ठाकुर, रोशन पँडित उपस्थित रहे । अंत समाज सुधारक समिति के संयोजक निर्भय सिंह बडेसरा ने सभी का आभार जताया पंचायत की अध्यक्षता कर रहे राम सिंह ने सभी को समाज हित में कार्य करने के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया ।