उदयपुरवाटी / बुगाला : झुंझुनूं डिपो द्वारा ग्रामीण रुट पर रोड़वेज बस सेवा शुरू करने से गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।ग्रामीणों ने जगह जगह पर ड्राइवर तथा कंडक्टर का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर सम्मान किया।अजाड़ीकला में सरपंच प्रतिनिधि अक्षय महला व सूबे मेजर हनुमान सिंह के नेतृत्व में तथा बुगाला में पंस सदस्य ओमप्रकाश बुगालिया व नन्दकिशोर स्वामी के नेतृत्व में सम्मान किया गया।
आगार प्रबन्धक राकेश गढ़वाल ने बताया कि रोड़वेज में सफर करने वाली महिलाओं को आधा किराया ही देना पड़ेगा जबकि वरिष्ठ नागरिकों को तीस प्रतिशत की छूट मिलेगी।यह बस झुंझुनूं से सुबह साढ़े सात बजे रवाना होकर पातुसरी,अजाड़ी,बुगाला,जाखल,भोड़की,गुढ़ागौड़जी,उदयपुरवाटी, खण्डेला,श्रीमाधोपुर,रींगस मार्ग से होती हुई दोपहर साढ़े 12 बजे जयपुर पहुंचेगी।वापसी में यह बस एक बजे जयपुर से रवाना होकर उक्त मार्ग से होती हुई सांय 6 बजे झुंझुनूं पहुंचेगी।ग्रामीणों ने बस संचालन पर परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला व डिपो मैनेजर राकेश गढ़वाल का आभार जताया है।
ये भी पढ़े : पानी-पताशे खाने से बिगड़ी तबियत, फूड पॉइजनिंग से एक की मौत, 14 हॉस्पिटल में भर्ती