भोड़की को रोड़वेज से जोड़ने पर आगार प्रबंधक गढ़वाल का किया अभिनंदन

उदयपुरवाटी / गुढागौड़जी : भोड़की गांव को रोडवेज सेवा से जोड़ने के लिए झुंझुनू आगार प्रबंधक राकेश गढ़वाल अभिनंदन किया गया। सोमवार को गांव भोड़की से होकर झुंझुनू से जयपुर जाने वाली दो रोडवेज बस सेवाएं शुरू हुई। गांव में पहुंची रोडवेज बस में ढाणियां भोड़की निवासी व झुंझुनू आगार प्रबंधक राकेश गढ़वाल भी रोडवेज में में सवार होकर गांव के मुख्य बस स्टैंड पर पहुंचे। जहां पर सरपंच नेमीचंद जांगिड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उनका सफा पहनकर अभिनंदन किया। ग्रामीणों ने घाटे में चल रहे झुंझुनू आगार को लाभ की स्थिति में लाने व रोडवेज शुरू करने वाले गांव के राकेश गढ़वाल को खूब खुशी मनाई और

गांव से रोडवेज बस सेवा सुचारू बने रहे इसके लिए सरपंच नेमीचन्द जांगिड़ ,पूर्व सरपंच शिवराम गोदारा, कैलाश डूडी, राजकुमार सैनी ,तेजपाल सिंह शेखावत ,जुगल किशोर शर्मा, शिवलाल बरवड़ ने बिना यात्रा किए ही गांव में आई पहली रोडवेज बस की जयपुर तक की टिकट लेकर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। कार्यक्रम में पूर्व उप जिला प्रमुख विद्याधर सिंह, पूर्व सरपंच प्रहलाद सिंह गिल ,भगवान सिंह गढ़वाल ,अमरचंद डूडी, राधेश्याम गिल, रोहिताश टेलर, महबूब अली ,रतिराम गढ़वाल ,मांगूराम कुमावत, छोटू राम बरवड़ ,विमल अग्रवाल, पंच चांद मोहम्मद ,सज्जन लाल व्यास, गंगाधर महला, रामेश्वर सिंह गढ़वाल दयानंद गढ़वाल, पूरणमल मेघवाल आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़े : पुराने संसद भवन से विदाई में बोले PM मोदी – वोट फॉर कैश कांड और इमरजेंसी यहीं देखी

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत