Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बारां राजस्थान महिला योग ग्रुप द्वारा नंद उत्सव हर्ष उल्लास व उत्साह के साथ मनाया

बारां । नंद उत्सव हर्ष उल्लास प्रसन्नता और उत्साह के साथ महिला योग ग्रुप पब्लिक पार्क संयोजिका योग प्रशिक्षिका कमला रानी तनेजा नगर परिषद सभापति ज्योति जी पारस दीप प्रज्वलन और श्री कृष्ण की स्तुति कर कार्यक्रम की शुरुआत की कमला रानी तनेजा ने धर्म की स्थापना हेतु श्री कृष्ण का जन्म और उत्सव परंपरागत रूप में मनाने का सभी को बताया सबसे बड़े कर्मयोगी श्री कृष्णा आज के युग में भी कितने प्रासंगिक है क्रमबद्धता से सभी बहनों ने श्री कृष्ण के चरित्र के अनुसार भावभीनि प्रस्तुतियां दी गुण मालाजी जालान उषा जी गोयल वंदना जैन मंजुला जालान भगत के वश में ह.

भगवान भक्ति का महत्व समझाया प्रेमलता गोयल सोनिया शर्मा माया गोयल किरण खत्री सरोज चंदेल शीला सिंगल ने जय बोल राधा रानी की कृष्ण मुरारी की युगल स्तुति करी अंजना विजय ने अब तो कान्हा मुरली की मधुर सुना दे तान पर एक समा बांध दिया मधुबन में राधिका कृष्ण और राधा निष्ठा और पवी विजय ने संयुक्त नृत्य किया तो अलका जी अरोड़ा ने मीरा बन विष का प्याला पीकर अविचल भक्ति का संदेश दिया नाटक के माध्यम से शिवानी अरोरा और निलेश जैन यशोदा बन गोपाल के साथ क्रीड़ाई की मनुहार की बबली अग्रवाल और निशा पिपलानी ने राधिका की कृष्ण के द्वारा पत्थर से मटकी फोड़ने का नृत्य किया हमारे ग्रुप की नन्ही मुन्नी राधिकाओ ने भी दीवाने राधे का पर समा बांध दिया मोनिका टक्कर चंचल टक्कर जागृति कालरा बबीता गेरा गीता अधलखा ने आज मैनू नचना मोहन दे नाल पर प्रस्तुति दी पूरे योग ग्रुप हाथी घोड़ा पालकी पर खूब जयकारा लगा डांडिया किया सभी बाल स्वरूप कृष्ण और राधा को महिला योग ग्रुप की तरफ से ससनह उपहार भेंट किए गए और खराब मौसम के बावजूद भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा.

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत